अरमा गाँव में 75 वीं गणतंत्र दिवस की धूम रही* कजरा। कजरा के बिभिन्न प्रशासनिक भवन के साथ 

*अरमा गाँव में 75 वीं गणतंत्र दिवस की धूम रही* कजरा। कजरा के बिभिन्न प्रशासनिक भवन के साथ

कजरा थाना में थाना प्रभारी संजीव कुमार ने झंडातोलन किया एवं मौजूद लोगों को मिठाई से मुँह मीठा करवाकर सभी आंगनतुकों से अफवाह से दुरी एवं आपराधिक प्रविर्ति के लोगों की जानकारी तुरंत देने की अपील की। अरमा गाँव में 75 वें गणतंत्र दिवस की धूम रही। अरमा गाँव में बिभिन्न जगहों में अपने टोलों में, आँगनबाड़ीयों, प्राथमिक, मध्य एवं अन्य विद्यालयों में भी झंडोतोलन कार्यक्रम हुआ। अरमा के ऐतिहासिक स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमा के प्राचार्य अशोका नन्द सिन्हा के द्वारा झंडा को सलामी दी गई।उसके बाद कार्यक्रम का संचालन विमल पाण्डेय ने किया और गाँव के गणमान्य लोगों को स्कूल के शिक्षण ब्यवस्था को और भी मजबूत करने को लेकर लोगों ने अपने विचार दिए। विचार देने में गाँव के लगभग 47 वर्षों से सर्वागीन विकास को लेकर हमेशा आगे रहनेवालों में महेश्वर पासवान, निरंजन कुमार, स्कूल के सचिव राजा पासवान के अलावा स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार एवं कर्तब्य को बताया। उपप्रचार्य कृष्ण मुरारी चौधरी ने भी अपने विचार रखते हुए स्कूल को मंदिर कहा और मंदिर में सभी के प्रति एक समान अपने कर्म एवं ब्यवहार hरखने की बात कही। कार्यक्रम के बाद बच्चों, अभिभावकों एवं गणमान्य लोगों का मुँह भी मीठा करवाया गया। विदित हो की स्कूल की स्थापना 2 जनवरी 1921 को हुआ एवं लगभग 1200 बच्चे अभी इस स्कूल में पढ़ते हैँ। इस विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक की शिक्षा बच्चों को प्राप्त होती है एवं स्कूल में कुल शिक्षक एवं शिक्षिका 15 हैँ। अरमा गाँव में लगभग 47 वर्षों से शिक्षा का अलख जगाने का कार्य महेश्वरी पासवान करते आ रहे हैँ। 26 जनवरी के दिन उन्होंने अपने सर के बालों को राष्ट्रीय झंडे की तरह तीन रंगों में रंग कर अद्भुत दृश्य प्रदर्शित किया, जिसका सभी लोग बड़ाई करते नजर आए। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमा के प्राचार्य अशोका नन्द सिन्हा ने उन्हें शिक्षा जगत का माली कहा एवं उनके द्वारा सुन्दर एवं स्वस्थ पौधे अर्थात छोटे प्यारे बच्चे उनके स्कूल में अपना नामांकन करवाते हैँ, उनके पीछे ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती। पासवान टोला में सेविका किरण कुमारी के द्वारा आँगनबाड़ी में झंडातोलन किया गया, जिसमें शर्मिला देवी ने उनका भरपूर सहायता की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000