वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2023 का आयोजन*

*वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2023 का आयोजन

दिनांक 25-01-2024 को टासरा कोयला परियोजना खनन क्षेत्र में स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) एवं एम.डी.ओ. कंपनी कल्यानेश्वरी टासरा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सयुंक्त तत्वाधान में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2023 का आयोजन किया गया l इस वर्ष खान सुरक्षा पखवाड़ा सप्ताह दिनांक 15-01-2024 से दिनांक 27-01-2024 तक मनाया जा रहा है l

कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के झँड़ोत्तालन एवं सुरक्षा शपथ लेकर प्रारम्भ किया गया l
उक्त खान सुरक्षा पखवाड़ा सप्ताह में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा खान संचालन से सम्बंधित सुरक्षा तंत्र का जायजा लिया गया l जिसमें प्रमुख रूप से खानों में कार्यरत व्यक्तियों एवं कर्मचारियों की व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण से सम्बंधित मामलों पर गहन निरीक्षण किया गया, सेल एवं केटीएमपीएल के सयुंक्त सुरक्षा प्रबंधन को देखते हुए काफ़ी प्रभावित हुए, तथा अपने उद्बोधन में कहा कि इसी तरह वर्षभर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने और जागरूक रहकर सभी कर्मचारियों सुरक्षित तरीके से काम करने की सलाह दिये l उपरोक्त निरीक्षण दल में प्रमुख रूप से श्री विष्णुकांत झा, श्री रमेश राय, श्री निर्मल मण्डल व सुरेश पंडित, राजेश गाँधी व रामदेव चौधरी तथा निरीक्षण दल के अन्य अधिकारी शामिल थेl

खान अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के विशेष सुरक्षा पहलुओं पर बारीकी से जानकारी देते हुए सेल के अधिकारी ने बताया कि खान में काम करते समय सर्वप्रथम स्वयं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है तथा अपने साथी कर्मचारी की सुरक्षा करनी चाहिए, आप सुरक्षित रहोगे तभी अपने साथी की सुरक्षा कर सकते हो l सेल प्रबंधन दल से उपमहाप्रबंधक श्री पंकज मण्डल, माइंस प्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद, सुरक्षा अधिकारी श्री के. के. राहुल एवं सेल के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे l

केटीएमपीएल कंपनी जो कि सेल कि एम.डी.ओ. है अतः उक्त कार्यक्रम का आयोजन खनन क्षेत्र में किया गया l उक्त कार्यक्रम में केटीएमपीएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री टी. रमेश जी, एच आर प्रमुख श्री चिट्टी बाबू जी, माइंस ऑपरेशन प्रमुख श्री सुरजीत शर्मा जी एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए l
कार्यक्रम का संचालन सेल के श्री संजय जी द्वारा किया गया l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000