हर्ल मुख्य गेट के पास जेएमएम का 16 से धारणा* सिंदरी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के।

*हर्ल मुख्य गेट के पास जेएमएम का 16 से धारणा* सिंदरी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के

महानगर उपाध्यक्ष रामू मंडल के नेतृत्व में सिंदरी हर्ल के मुख्य गेट पर पिछले 16 महिने से धारणा चल रहा है। धरने के दौरान धारणा स्थल से रोडाबांध आंबेडकर चौक तक कॅण्डल मार्च निकाला गया और कहा की अगर हर्ल प्रबंधक हमारी चार सूत्रे मांगो को नही मानती है तो हर्ल का अनिश्चित कालीन चक्काजाम करने के लिए झारखंड मुक्ती मोर्चा के कार्यकर्ता एवं विस्थापित ग्रामीण बाध्य होगी, किन्तु आज तक हर्ल मैनेजमेंट के कान पर जूँ तक नहीं रेंगा। कुछ लोगों ने कहा प्रधानमंत्री कहते हैँ “सबका साथ, सबका विकास” तो ये कैसा विकास है, जहाँ 16 महीनों से बैठे लोग नजर नहीं आ रहे। हर्ल मैनेजमेंट के लोग केवल तलवे चाटनेवालों को ही प्रमुखता देती है, ना की सभी को। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री के आगमन कब होता है और जब झारखण्ड सरकार की पार्टी का ये हाल है तो आमजनों की हर्ल मैनेजमेंट क्या और कितना सुनता होगा। मुख्य रूप से धारणा में उपस्थित रहनेवालों में अशोक महातो, चमकलाल सिंह, दिवास बेहरा, नाजू सिंह, जगदीश हांसदा, शिवलाल मुर्मू, राजेंद्र हांसदा, संतोष सिंह, सुजित मुर्मू, सुशील हेमब्रम, सुनील महातो, विकास गोराई, विजय गुप्ता, तपन बावरी, राजू प्रसाद, दिनेश महातो, गोपी पासवान, अर्जुन प्रामाणिक एवं सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण विस्थापित मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000