गौशाला ओपी अंतर्गत झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर बाबा लोकनाथ क्लिनिक के नजदीक रविवार को शाम

गौशाला ओपी अंतर्गत झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर बाबा लोकनाथ क्लिनिक के नजदीक रविवार को शाम

लगभग 5 बजे कार और बाइक की टक्कर में गौशाला निवासी बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर चालक को भी घायल कर दिया। गौशाला ओपी पुलिस ने घटना को नियंत्रित कर कार चालक और दोनों बाइक सवारों को इलाज के लिए चासनाला सीएचसी भेज दिया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टाटा नेक्सॉन कार संख्या जे एच 10 सी आर 5641 गौशाला से चासनाला अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। तभी सड़क पर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही बाइक संख्या जे एच 10 सी के 2364 को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार डब्ल्यू मल्लिक और आकाश सिंह को सिर पर चोट आई है। आनन फानन में दोनों युवकों को इलाज के लिए चासनाला सीएचसी भेज दिया गया। चिकित्सकों ने गौशाला मल्लिक टोला निवासी बाइक मालिक डब्ल्यू मल्लिक को इलाज कर घर भेज दिया गया है। वहीं गौशाला टासरा सिंह बस्ती निवासी आकाश सिंह को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने एस एन एम एम सी एच धनबाद भेज दिया है। चासनाला निवासी कार चालक घायल मो रिजवान को चासनाला सीएचसी से इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर सिंदरी थाना, गौशाला ओपी और पाथरडीह थाना की पुलिस घटना को नियंत्रित करने के लिए पहुँची थी।

गौशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि कार और बाइक को जप्त कर गौशाला ओपी ले आया गया है। घटना की जाँच की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000