बलियापुर। सिंदरी विधानसभा में अच्छे डॉक्टर्स एवं हॉस्पिटल की हमेशा से कमी रही है। इस परिपेक्ष में जब से माँ हॉस्पिटल का.

बलियापुर। सिंदरी विधानसभा में अच्छे डॉक्टर्स एवं हॉस्पिटल की हमेशा से कमी रही है। इस परिपेक्ष में जब से माँ हॉस्पिटल का
उद्घाटन हुआ तब से लोगों की आशा एवं अपेक्षा पर खड़ा उतर रहा है। माँ हॉस्पिटल में 24 घंटे एवं सातों दिन डॉ सी जी साहा उपलब्ध होते हैँ और उनके साथ उनकी पूरी टीम लगातार पेसेंट की हर संभव देखभाल में लगे रहते हैँ। माँ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स या पैरामेडिकल स्टॉफ 24 घंटे एवं सातों दिन उपलब्ध होने के कारण लोगों की मनोभावना पर खड़ा उतरता जा रहा है।माँ हॉस्पिटल के निदेशक एवं संस्थापाक डॉ सी जी साहा ने बताया कि केवल पेसेंट की सुबिधा एवं सेवा भाव से अभिभूत होकर हॉस्पिटल खोला गया है। सिंदरी विधानसभा के लोगों को किसी भी ऑपरेशन के लिए धनबाद जाना पड़ता था, जो अब माँ हॉस्पिटल में संभव हो पा रहा है। अब माँ हॉस्पिटल में लपरोस्कॉपिक मशीन के द्वारा गोलब्लाडर और किडनी का ऑपरेशन अब संभव हो पा रहा है। वही सियार्म मशीन के आने से टूटे हड्डी को जोड़ना अब काफी आसान हो गया है। सियार्म मशीन में टूटे हड्डी की तस्वीर स्पष्ट आ जाती है, जिससे अब हाँथ के टेड़ा होना या अन्य संभावना पर लगभग पूर्णविराम लग जाएगा।