पटना घोषणाः बिहार के सभी राजनैतिक दलों ने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पैकेट खाद्य पदार्थों पर स्पष्ट चेतावनी वाला “फ्रंट-ऑफ-पैकेज लेबलिंग” के लिए हुए एकमत

पटना घोषणाः बिहार के सभी राजनैतिक दलों ने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पैकेट खाद्य पदार्थों पर स्पष्ट चेतावनी वाला “फ्रंट-ऑफ-पैकेज लेबलिंग” के लिए हुए एकम

रोहित सेठ

2024 के सामान्य चुनावों से पहले पटना में पटना घोषणा पत्र जारी की गई, जिसमें पैकेजिंग खाद्य पदार्थों पर स्पष्ट चेतावनी वाला फ्रंट ऑफ़ पैकेज लेबलिंग के लिए छह-बिंदु मांग की गई थी, जो उपभोक्ताओं को पैकेट में अधिक चीनी, नमक और वसा तत्वों के बारे में आगाह करेगा।

विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पटना घोषणा का विमोचन करके, अपने संबंधित दलों के आगामी चुनावी घोषणापत्रों पर हस्ताक्षर करके इन मांगों को शामिल करने का वादा किया।

भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय लोक जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), लोकतांत्रिक जनता दल, बिहार महिला सभा और वाजिव अधिकार पार्टी, जैसे सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस संवाद में शामिल रहे।

पटना, 7 फरवरी, 2024: आज, पटना के कस्तूरबा गाँधी सभागार, गाँधी संग्रहालय में मानवाधिकार जननिगरानी समिति, पीपल, आल इंडिया हॉकर्स फोरम, बंदी अधिकार आन्दोलन, और इंडियन रोटी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में गैर-संचारी रोगों, कुपोषण, और मोटापे से मुक्ति दिलाने के लिए चेतावनी वाला फ्रंट ऑफ पैकेज लेबलिंग की मांग को लेकर जन संवाद का आयोजन किया गया।

जनसंवाद की विषयवस्तु रखते हुए, मानवाधिकार जननिगरानी समिति के संस्थापक और संयोजक डॉ लेनिन रघुवंशी ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (NFHS-5) के नवीनतम आंकड़ों को बताया। उन्होंने देश के भविष्य बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कहा कि FOPL को लाने के लिए हम लोगों ने लगातार विभिन्न हितधारकों को इस मुद्दे से अवगत किया है। अब तक, 12 माननीय संसद सदस्य और 3 विधायकों ने समर्थन पत्र माननीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा है। लगभग 4835 लोगों ने भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण को पत्र लिखकर इंडियन न्यूट्रीशन रेटिंग (स्टार रेटिंग) की जगह चेतावनी वाला FOPL की मांग की है।

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जीतेन्द्र नाथ राय जी में कहा की यह मांग देश के भविष्य “बच्चों” के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है। जितना इस विनियम को ससमय लाना जरुरी है साथ में ही उतना जन जागरूकता की जरुरत है। जहाँ भी इस मुद्दों को समर्थन करने की जरुरत होगी वहां हम लोग उपस्थित रहेंगे।

कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव श्री राम बाबु जी ने कहा आज शायद ऐसा कोई घर होगा जहां पैक्ड फूड न इस्तेमाल हो रहा हो। लगातार देश मेंp बढ़ रहे गैर संचारी रोगों, कुपोषण और मोटापे को नाकरा नहीं जा सकता। हम
अपने पार्टी के आगामी आम चुनाव के इलेक्शन मैनिफेस्टो में इसपर चर्चा करेंगे।

इसके पश्चात सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियो ने पटना घोषणा पत्र का विमोचन किया करके घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया। सभी प्रतिनिधियों ने, अपने संबंधित दलों के आगामी चुनावी घोषणापत्रों पर हस्ताक्षर करके इन मांगों को शामिल करने का वादा किया।

भारतीय जनता पार्टी से सदस्य विधान परिषद् श्री संजय पासवान एवं प्रदेश सचिव श्री चंद्रेश सिंह, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के श्री जहाँगीर खान, पूर्व सांसद के श्री अली अनवर जी, श्री लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव संजय पासवान, बिहार महिला सभा सुश्री रिंकू कुमारी,असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (बिहार) के श्री डॉ अमित कुमार पासवान, जन स्वराज के प्रो० अरुण कुमार सिंह, बिहार इलेक्शन वाच, एनएपीएम्, किसान महासभा व नागर समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000