मनमोहन ग्रोवर ग्रामीण सड़क योजना 1,80,000 का बंदर बांट , जिम्मेदार कौन?

*बलियांपुर हवाई अड्डा से बंदरचुआ तक होरहे सड़क निर्माण में घोर अनियमियता* धनबाद /बलियापुर: ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा बलियापुर हवाई पट्टी से लेकर बंदरचूवा गाँव तक पीसीसी सडक निर्माण हो रहा है। सडक निर्माण से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। किन्तु दामोदर के मिट्ठी युक्त बालू का सडक निर्माण में उपयोग होने से सड़क की गुणवत्ता में कमी आयेगी एवं पीसीसी सडक जल्द हीं टूट सकता है जिससे जर्जर पीसीसी सड़क वाहनों के आवागमन में कठिनाई उत्पन्न कर जानलेवा होजाएगी। सड़क निर्माणकर्ता मनमोहन ग्रोवर हैं। इस बाबत मुखिया रफीक अंसारी ने दूरभाष पर बताया की पथ निर्माण एक करोड़ अस्सी लाख की लागत से होरहा है। जिससे छः गाँव एवं लगभग सतर हजार ग्रामीण प्रभावित होंगे। जब रोड का समाचार बनाने गया तो साईट पर कार्य होते देखा तो कई घोटाले सामने आए सड़क निर्माण से पूर्व बॉक्स कटिंग नहीं हुआ था, दामोदर का मिट्टी युक्त बालू का दनादन प्रयोग हो रहा था, सही मात्रा में सीमेंट का प्रयोग भी प्रयोग नहीं हो रहा था, इतना ही नहीं सड़क निर्माण स्थल पर ठीकेदार का कोई आदमी या ग्रामीण विकास विभाग के कोई इंजिनियर भी नहीं थे। साईट पर घटिया बालू के अलावा गिट्टी भी मानकों के अनुसार नहीं था। जिससे साफ जाहिर होरहा है की सरकारी पैसे का बंदरबांट दुरपयोग एवं आमजनों के आंख में धूल झोंकने का काम ठीकेदार द्वारा किया जारहा है। ग्रामीणों ने उपायुक्त धनबाद एवं सड़क निर्माण विभाग से सड़क की जांच करने की मांग किया।

ग्रामीणों ने कहा ऐसे ठेकेदार को ठेकेदारी क्यों दिया जाता है। सरकार को भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाना चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000