अवैध बालू माफिया पर कानूनी कार्रवाई के साथ – साथ दोषी पुलिस के पदाधिकारियों को निलंबित करें धनबाद एसएसपी*

*अवैध बालू माफिया पर कानूनी कार्रवाई के साथ – साथ दोषी पुलिस के पदाधिकारियों को निलंबित करें धनबाद एसएसपी

*बालू तस्करो पर कानूनी कारवाई,गिरफ्तारी नहीं होने से अवैध बालू विक्रेता स्टॉकिस्ट संघ के सद्स्यों का मनोबल सातवे आसमान पर, खनन विभाग चुप्पी साधे हुए हैं* झरिया सिंदरी में चोरी के बालू से हो रहा बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठी। जिला प्रशासन तथा खनन विभाग के लाख कोशिश के बावजूद जोड़ापोखर थाना तथा भौरा ओपी क्षेत्र में डंके की चोट पर बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध उत्खनन कर जोरों से तस्करी की जा रही है। पुलिस के संरक्षण में दामोदर नदी के भौरा जहाजटांड़, कालीमेला, डुंगरी छठ घाट में अवैध रूप से धड़ल्ले से बालू का खनन किया जा रहा है। इसके कारण झमाडा वाटर बोर्ड से झरिया और पुटकी क्षेत्र में होनेवाली जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका प्रबल हो गई है। नये एसएसपी ने पदभार लेते ही बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई किया, जिससे तस्करों में हड़कंप मच गई। इधर कुछ दिनों से जोड़ापोखर एवं भौरा थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में दामोदर नदी से तस्करों द्वारा रात के अंधेरे में धड़ल्ले से बालू की तस्करी की जा रही है। बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से सरकारी स्तर पर बालू का उठाव लगभग तीन वर्षों से नहीं हो रहा है। मोहलबनी स्थित दामोदर नदी में रात के अंधेरे तथा सुबह में तस्करों द्वारा अनियमित तरीके से बालू खनन कर दर्जनों ट्रैक्टरों के जरिए बालू की तस्करी करते हुए अनाप-शनाप दाम में बेचकर राज्य सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। झामाडा के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से नदी में बालू खनन पर रोक लगाने कि मांग की गयी। पुलिस द्वारा दिखावा के लिए कभी कभार दिन में छापामारी की जाती है। मगर रात में पुलिस के मौन धारण से बालू तस्करों के हौसले बुलंद हैं। बालू तस्करों बुलंद आवाज में कहते हैं कि हम बालू का अवैध उत्खनन करेंगे। पूरी रात जोड़ापोखर , सुदामडीह, भौरा ओपी, गौशाला ओपी क्षेत्र में ट्रैक्टरों द्वारा बालू की तस्करी की जाती है, परंतु पुलिस सब कुछ देख कर भी मौन धारण किये रहती है। इसका कारण मोटी रकम की उगाही है। बालू तस्कर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं अन पर लगाम लगाने में पुलिस, खनन विभाग, सीओ असफल दिख रही है।इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कांग्रेस इंटक प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता एवं धनबाद मेयर प्रत्याशी बिरेंद्र पासवान ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया है और कहां है कि बालु तस्करी के खबरों से स्पष्ट हो रहा है कि झारखण्ड सरकार एवं धनबाद एसएसपी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है सभी आदेशों का उलंघन हो रहा है धनबाद में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से बालु घाट का टेंडर निकालने की मांग कि है साथ कहा है कि बालु माफिया रेट बढ़ा चढ़ा कर मार्केट में बालु बेच रहे हैं जिससे आम नागरिक को नुक्सान हो रहा है साथ ही धनबाद एसएसपी से मांग कि है कि अवैध बालू माफिया पर कानूनी कार्रवाई करें साथ ही धनबाद अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ धनबाद के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने भी बालु माफिया पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए धनबाद एसएसपी से मांग कि है कि जिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बालु माफिया बालु की तस्करी कर रहे हैं धनबाद एसएसपी के आंखों में धूल झोंककर उस थाना के पदाधिकारी को तत्काल निलंबित करते हुए बालु माफिया पर कानूनी कार्रवाई कर झारखण्ड सरकार को राजस्व के हो रहें नुकसान को बचाने का कार्य करें। बिरेंद्र पासवान और रत्नेश कुमार ने कहा है कि धनबाद के नए एसएसपी के आने से क्राइम कंट्रोल हुआ है और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाई गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000