विधायक मद से झरिया विधानसभा के लोगों को सडक एवं नाली निर्माण* झरिया।

*विधायक मद से झरिया विधानसभा के लोगों को सडक एवं नाली निर्माण* झरिया

झरिया विधायक सह सचेतक (सत्तारूढ़ दल) पूर्णिमा नीरज सिंह के विधायक मद से स्वीकृत योजनाओं का विधायक प्रतिनिधि के. डी. पांडेय ने शुक्रवार को विधिवत स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शिलान्यास हुआ।
निम्न योजना का हुआ शिलान्यास :
(1) 4,10,700/- रुपए की लागत से पुराना आरएसपी कॉलेज के सामने बुढ़ा पाठक के घर से सुदेश्वर के घर के सामने तक नाली निर्माण।
(2) 4,00,900/- रुपए की लागत से कामिनी कल्याण परसाटांड़ में कल्लू रवानी के घर से नंदू रवानी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण।
(3) 2,28,300/- रुपए की लागत से अमलापाड़ा झरिया में असव दास के घर के सामने शेड निर्माण।
(4) 8,11,700/- रुपए की लागत से होरलाडीह 4 नंबर में नईम शेख के घर से नौशाद के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण।
(5) 3,78,800/- रुपए की लागत से न्यू माइन्स कॉलोनी सुदामडीह में सामुदायिक भवन निर्माण।
(6) 7,63,600/- रुपए की लागत से डिगावाडीह मोहन बाजार में पोस्ट ऑफिस के निकट सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार।
(7) 4,73,200/- रुपए की लागत से भाटडीह बस्ती में राम खेलावन निषाद के घर से द्वारिका पंडित के घर तक स्लैबयुक्त नाली निर्माण।
(8) 4,10,700/- रुपए की लागत से मोहन बाजार डीएवी स्कूल के पीछे छोटू सरकार के घर से दिलीप पासवान के घर तक नाली निर्माण।
(9) 4,97,500/- रुपए की लागत से भाटडीह में डॉक्टर सूफी के घर से शंकर चतराज के घर तक नाली निर्माण।
(10) 2,04,400/- रुपए की लागत से मोहन बाजार में भोला यादव के घर से गुलाब सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण। इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके देखरेख में झरिया में विकास तीव्रगति से हो रही है, जिससे आम जनता में खुशियों की लहर हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिराज अंसारी, कलाम खान, चुन्नू शईद, गुलामजी, अबू शईद, शेखर तिवारी, करू पांडे, अजीम खान, सोनू गुप्ता, कृष्ण रवानी, मनोज सिंह, भगवान दास, राष्टिक केवट, लखन बहादुर, राजमुनि देवी, अंजू देवी, लक्ष्मी देवी, कुणालकांत बक्शी, रंजीत साव, उमेश सेन, उमाशंकर सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000