बाबा तिलका मांझी की जयंती धूमधाम से मनाई गई* सिंदरी।

*बाबा तिलका मांझी की जयंती धूमधाम से मनाई गई* सिंदरी।

रविवार को बाबा तिलका मांझी के जयंती के शुभ अवसर पर सिंदरी के एसएल2 पानी टंकी सहरपुरा बाबा तिलका मांझी फुटबॉल मैदान में बाबा तिलका मांझी संथाल समिति द्वारा शहीद बाबा तिलका मांझी जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतुत्व पारो सोरेन और युधिष्ठिर टुडू,अनिल मुंडा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला के सिटी एसपी अजीत कुमार किसी कारणवश नहीं पहुँच पाए। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंदरी अंचल के डीएसपी भूपेन्द्र राउथ, डॉ. एसपीएम इंटर कॉलेज सिंदरी के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अरुण कुमार सिंह एवं सिंदरी विधायक की धर्मपत्नी तारा देवी, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बलियापुर से जिला परिषद सदस्य उषा महतो और डॉ. एसपीएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे. के. बनर्जी पहुंचे। बाबा तिलका मांझी संथाल समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत आदिवासी पारंपरिक लोटा पानी और पारंपरिक ढोल मंदर के साथ किया।इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने सबसे पहले बाबा तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। तत्पश्चात बाबा तिलका मांझी संथाल समिति के द्वारा लड़के और लड़कियों का फाइनल फुटबॉल मैच करवाया। साथ ही पुरुषो के लिए तीरंदाजी, महिलाएं एवं बच्चियों के लिए मैजिक चेयर, हांडी फोड़, सुई धागा, चम्मच रेस, हाथ से बोतल में पानी भरना और बच्चो का 100 मीटर दौड़, बिस्कुट रेस आदि जैसे खेलो का आयोजन किया गया। साथ ही आदिवासी रंगारंग सांस्कृतिक नाच गाना का आयोजन किया गया। जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया सभी मुख्य अतिथियों एवं दूरदराज से पहुंचे महिला, पुरुष एवं बच्चो बच्चियों ने साथ ही समिति के द्वारा खिचड़ी वितरण किया गया। मुख्य अतिथियो ने सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उसके साथ ही मुख्य अतिथियों ने तीरंदाजी एवं आदिवासी संस्कृति नाच गान का खूब आनंद उठाया। इस दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा मांदर बजाते और नाचते हुए देखे गए। सभी लोगों ने भी आदिवासी कला संस्कृति का खूब आनंद उठाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता दिनेश सिंह, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, जितेंद्र सिंह, देवनाथ हेंब्रम, आकाश सोरेन, प्रकाश हेम्बाराम, राहुल मुर्मू, राहुल किस्कू आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000