घटिया सड़क निर्माण तीन करोड़ की सडक बनने में केवल कमीशन खोरी बलियापुर।

घटिया सड़क निर्माण तीन करोड़ की सडक बनने में केवल कमीशन खोरी बलियापुर

जिला परिसद के द्वारा पास सडक का उद्घाटन धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं सिंदरी विधायक पत्नी तारा देवी के हाँथो हुआ था। स्थानीय को आशा नहीं वरण पूर्ण विश्वास था कि बलियापुर के ठीकेदार मनमोहन ग्रोवर अपने ही क्षेत्र के लोगों के साथ धोखा, असहिसुनता एवं कमीशनखोरी नहीं करेंगे। जब निर्माणस्थल पर पहुँचे तो पाया कि कार्य घटिया स्तर का हो रहा था। चाहे पिच का सड़क हो या पीसीसी दोनों गुणवत्ताहीन थे। ठेकेदार से सभी अधिकारी ने अपना कमीशन ठीक कर लिए, जिसके परिणामस्वरुप कार्यों में केवल घोटाला ही हो रहा है। निर्माण के आड़ में सभी टैक्सपेयर्स के पैसे का पूर्णतः दुरुपयोग कर रहे हैं। यह आरोप ग्रामीणों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि सभी अधिकारीयों का ठीकेदार के घर आनाजाना है और उनसबों का कमीशन का बात भी हो गया, इसलिए कोई कुछ भी लिखे उससे ठीकेदार के कार्य का गुणवत्ता जाँच नहीं होगा, बल्कि मीडिया को ही लोग गलत समझेंगे। इस बाबत जब बलियापुर जिला परिसद सदस्य स्वेता कुमारी से बात करना चाहा तो वे बोलीं अभी बात करने का सही वक्त नहीं है और कॉल काट दीं। ये साफ जाहिर करता है कि ग्रामीणों ने जो कमीशन की बात कही थी वो बिल्कुल सही है। इससे पूर्व भी दो बार घटिया निर्माण होने की खबर लगी, किन्तु सडक निर्माण से सम्बंधित कोई भी अधिकारी आज तक क्यों नहीं निर्माण कार्य का एवं निर्माणाधीन सामग्री के गुणवत्ता की जाँच क्यों नहीं हुई?! गौरतलब है कि लगभग छः गाँव को सडक का लाभ मिलेगा किन्तु कार्य जिस तरह से होना चाहिए नहीं हो रहा बल्कि जहां बेस तीन इंच तक का डाला जाना है, वहां महज दो इंच का बेस डाला जा रहा है, पक्की सीमेंट का लेयर छह इंच तक होना है, जो तीन से सवा तीन इंच के बीच का है। इतना ही नहीं गिट्‌टी से लेकर अन्य सामग्रियों की गुणवत्ता भी स्तरहीन है। एक बार गुणवत्ता की जाँच हो गई तो तीन करोड़ के अंतर्गत की गई बन्दर बाँट ठीकेदार एवं चहेते लोगों को भारी पड़ेगा।

घटिया सड़क निर्माण नदी का मिट्टी युग बालू से निर्माण हो रहा कार्य को कोई भी बढ़िया पदाधिकारी ईमानदार है जो इस काम को रोक पाए और गुणवत्ता की जांच किया जाए

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000