16 फरवरी दुमका के उपायुक्त महोदय कार्यालय के समक्ष झारखंड राज्य विद्यालय

16 फरवरी दुमका के उपायुक्त महोदय कार्यालय के समक्ष झारखंड राज्य विद्यालय

रसोईया संघ के द्वारा एकदिवसीय धरना देते हुए महामही राजपाल महोदय रांची को उपायुक्त महोदय द्वारा 18 सूत्री मांग ज्ञापन सोपा गया इस अवसर पर रसोईया जिला कमेटी दुमका एवं पाकुड़ डिनर तले हड़ताल के माध्यम से अपनी मांग पूर्ति हेतु महामहिम को ज्ञापन शॉप भेजी गई पहले भोजन योजना के अक्षय पत्र कंपनी को दिया जा रहा है मांग किया गया अभिलंब रोक लगाया जाए दूसरा स्कूल शिक्षा विभाग साक्षरता विभाग रांची नेताओं के साथ 3 अगस्त 2023 को प्रोजेक्ट भवन रांची में बैठक आयोजित कर रसोईया की मांग समिति चिट्ठी बनाया था लेकिन 6 माह से अधिक होने के बाद भी अब तक क्रैक का पालन नहीं किया गया तीसरा मां रसोईया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए समान काम समान वेतन 21000 प्रतिमा भुगतान किया जाए चौथा मांग बिहार राज्य की तरह झारखंड राज्य में रसोईया को ₹500000 का निशुल्क जीवन बीमा कारण देने की गारंटी किया जाए पचमा मांग रसोईया को 10 माह के जगह 12 मा का वेतन भुगतान किया जाए छाता मांग पेंशन लागू करने के बाद रसोईया को सेवा निर्मित किया जाए सपना मांग रसोईया कमी को वेतन प्रत्येक मां के प्रथम सप्ताह में भुगतान हेतु सुनिश्चित किया जाए इसी सब मांग को लेकर दुमका पाकुड़ के रसोईया योग माया देवी लिट्टीपाड़ा यशोदा हेंब्रम महेशपुर मिलन मरांडी महेशपुर लाल मुनी बीबी अमरपारा मुंडा बस्ती जिला महामंत्री एवं हजारों की संख्या में इस धारणा में झारखंड राज विद्यालय रसोईया संघ के रसोईया बहन इस धारणा कार्यक्रम उपस्थित हुए दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000