बैंक ऑफ इंडिया के खाते से लाखों क धोखाधरी* बलियापुर।

बैंक ऑफ इंडिया के खाते से लाखों क धोखाधरी* बलियापुर।

बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड के बैंक ऑफ इंडिया के दामोदरपुर शाखा से 7, 80,000 का धोखाधरी का मामला प्रकाश में आया है। धोखा खानेवाली एक महिला है, जिसका नाम बालिका देवी है। बालिका देवी ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले अपने किसी निजी कार्य हेतु लोन के लिए बैंक ऑफ इंडिया गई थी। बैंक परिसर में ही रवी मल्लाह नामक ब्यक्ति बालिका देवी से मिला और लोन करवा देने की बात कही। उसके बाद वो महिला को अपने बातों के जाल में फँसा कर बालिका देवी से लोन फार्म के साथ एटीएम फॉर्म पर भी हस्ताक्षर करवा लिया। उसके बाद वो एक लाख लोन करवाने के एवज में 30 हजार माँगा, जो महिला सहर्ष स्वीकार कर ली। कुछ दिनों में ही रवी मल्लाह लोन करवा कर महिला से मिलने आया और एटीएम को चालू करवाने एवं परेशानी से बचने की बात कही, महिला उस बात को भी मानली। कुछ दिनों बाद रवी मल्लाह 50 हजार कैश ले कर आया और बोला बड़ी मुश्किल से लोन हो पाया। छल – परपंच से दूर महिला ने कोई अन्य प्रश्न नहीं पूछा और अभिवादन किया लोन करवाने के लिए। लगभग तीन महीने बाद महिला बैंक पहुँच कर पासबुक प्रिंट करवाई तो पाया कि लगभग तीन महीने पूर्व 15 लाख रुपया लोन गोविंदपुर ग्रामीण बैंक से हुआ और उसमें से लगभग 8 लाख 30 की निकासी हुई, जिसमें से 50 हजार बालिका देवी को मिला बाँकि 7 लाख 80 हजार का निकासी लोन करवानेवाला रवी मल्लाह एवं टीम के लोगों ने किया। बड़े ही शांत दिमाग से दामोदरपुर के सरपंच रामु रवानी ने बालिका देवी को रवी मल्लाह को फोन कर घर के पास बुलवाया और उसे वहाँ के स्थानीय लोगों के साथ दबोच कर बलियापुर थाना के सुपुर्द कर दिया। उससे पहले रवी मल्लाह ने कबूला कि वो बालिका देवी के सीधापन का फायदा उठाया और गलत तरीके से उनके खाते से पैसे की निकासी की है, मगर वो अकेला नहीं है बल्कि उसका मास्टर माइंड भोला यादव है जो सूर्या रियलकॉन में रहता है। समाचार लिखने तक एफआईआर की प्रक्रिया चल रही थी। बलियापुर प्रभारी सूबेदार यादव ने कहा कि आवेदन के आलोक में कदम उठाया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000