मारपीट की घटना दोनों पक्ष की हुई पुलिस पहुंचे 3 घंटे बादबलियापुर।

मारपीट की घटना दोनों पक्ष की हुई पुलिस पहुंचे 3 घंटे बादबलियापुर।

बलियापुर थाना क्षेत्र के आरएम4 राँगामाटी सिंदरी स्थित धर्मेन्द्र ठाकुर के जनरेल स्टोर दुकान पर दुकानदार एवं ग्राहक के बीच सामग्री के पैसा को लेकर जमकर मारपीट की घटना हुई, जिसमें दुकानदार परिवार एवं ग्राहक समर्थन दोनो पक्ष के लोगों के लगभग चार व्यक्ति के सर पर चोटें आई है।

घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि ग्राहक राजन कुमार अपने मित्र लखन के साथ जेनरेल स्टोर दुकान से सिगरेट लिया। दुकानदार द्वारा पैसा मांगने से कहा कि उधारी खाता में लिख लो बाद में पैसा दे दूँगा। इस बात पर दुकानदार अभी पैसा देने कि जिद करने लगा, तो ग्राहक ने कहा कि क्यों दोस्तों के समाने बेइज्जती कर रहे हो, पैसा नहीं हैं दे दूँगा। उक्त बात को लेकर बहस बाजी सुरु हुआ, जो मारपीट में तबदील हो गया। मारपीट में ग्राहक पक्ष के एक व्यक्ति का सर फट गया, तब दुकानदार दुकान बंद कर क्वाटर आरएम4 क्वाटर संख्या 750 में आ गया। इसके बाद आक्रोशीत ग्राहक पक्ष के लोगों ने दुकानदार के क्वाटर में पहुंच कर दुकानदार समेत परिजनों के साथ मारपीट एवं क्वाटर में रखे समान को तोड़फोड़ करने लगा। मारपीट के दोरान दोनो पक्षो को चोटें आई।
दुकान पक्ष के अंकित कुमार ने बताया कि पिताजी एवं बडे भाई दुकान पर थे। दोनो ग्राहक मित्र दारू पिकर आए, दुकान में सिगरेट लिया, पैसा मांगा तो गालीगलौज करने लगा। इस बीच मामी ने लखन नाम के व्यक्ति को धक्का दे दिया, जिसके गिरने पर उसका सर फट गया। उसके बाद वह लोग क्वाटर में आकर गालीगलौज कर विरोधी किया और समान तोड फोड कर मारपीट किया। अंकित ने बताया कि बलियापुर थाना को फोन कर रहा था पर फोन नहीं लग सका। जानकारी मिली कि जैसा पुलिस हमेशा देर से पहुँचती है, शाम को पुलिस आया था देखकर गया हैं।

वहीं पीड़िता महिला ने कहा मारपीट हुआ है दोपहर को लड़ाई बजे मगर पुलिस आ रही है शाम को 6:30 बजे प्रशासन की इतनी लापरवाही फोन करने के बाद भी प्रशासन टाइम से नहीं पहुंची, इसमें किसी का भी जान जा सकता था हम लोग तो जंगल झाड़ में छुपा के रहे तो बच्चे नहीं तो आज हम लोग भी मर गए रहते।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000