बिना आदेश के पहुँचे आदेशपाल को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

बिना आदेश के पहुँचे आदेशपाल को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

सिंदरी । उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरटाँड़ में झरिया अंचलाधिकारी के बिना आदेश के पहुँचे आदेशपाल प्रणव कुमार झा को स्थानीय ग्रामीणों ने बंधक बनाकर सिंदरी पुलिस को मंगलवार को सौंप दिया। ग्रामीणों का कहना था कि आदेशपाल स्कूल में घुसकर बच्चों को डरा धमका रहा था और अभद्र व्यवहार कर रहा था। हालांकि आदेशपाल की माफी माँगने के बाद ग्रामीणों ने लिखित शिकायत नहीं करने पर देर शाम आदेशपाल को छोड़ दिया गया।
घटना के संबंध में स्कूल की प्रभार प्रभारी शिक्षिका मायलन होरो ने बताया कि बीते दस दिनों से बच्चों के लिए मध्यान भोजन में चावल की कमी को पदाधिकारियों को सूचना दी जा रही थी। शायद इसी की जाँच के लिए आदेशपाल आया था। झरिया प्रखंड कार्यालय के आदेशपाल प्रणव ने बताया कि मध्यान भोजन के लिए चावल की कमी को बीआईटी सिंदरी स्थित सरकारी स्कूल से चावल की उपलब्धता कराकर दूर किया गया है। चावल की जाँच करने के लिए पदाधिकारी के आदेश पर स्कूल पहुँचा था।
झरिया अंचलाधिकारी लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि आदेशपाल प्रणव कुमार झा को इस प्रकार का कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। बिना आदेश के कार्य करने की सूचना जिला शिक्षा अधीक्षक को दी जा रही है। उनके आदेश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।
सिंदरी थाना प्रभार प्रभारी खुशबू कुमारी ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं आने के कारण आदेशपाल को छोड़ दिया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000