अंचल अधिकारी का कार्यालय, बलियापुर (धनबाद) के द्वारा

अंचल अधिकारी का कार्यालय, बलियापुर (धनबाद) के द्वार

समाज के वंचित, पिछड़े एवं असहाय तबके के व्यक्तियों के जीवन सुधार लाने के उद्देश्य से योजनान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना कार्यान्वित है।

वर्तमान में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 60 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। सम्यक विचारोपरांत राज्य की महिलाओं, अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के 50-60 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्यिों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त योजना के क्रियान्वयन हेतु बलियापुर अंचल अंतर्गत वार्ड से 55 में शिविर का आयोजन किया गया है। 1. शिविर स्थल:- शिविर का आयोजन निम्नः सूधी के अनुसार किया जायेगा-
शिविर स्थल का नाम 1. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, रासुघुटु
शिविर की तिथि
20.02.2024
2. प्राथमिक विद्यालय, मुहुलटांड़ 21.02.2024
3. प्राथमिक विद्यालय राजा बस्ती, पूर्वी भाग 22.02.2024
शिविर में मुख्य रूप से पदाधिकारियों अंचल अधिकारी सुदीप एक्का के द्वारा निरीक्षण किया गया ।सहयोग के लिए मोहम्मद रहमान अंसारी राकेश माललिक बबन रजक विकास कुमार रवानी शिविर में आवेदन पत्र जमा करने में सहयोग किये ।जिसमें लगभग 52आवेदन जमा हुए ।
पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण
. बलियापुर अंचल अंतर्गत वार्ड सं. 55 में आयोजित की जा रही शिविरों का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण अंचल स्तर पर श्रीमति नेहा, प्रभारी अंचल निरीक्षक, बलियापुर अंचल के द्वारा किया जायेगा।
4. आई.ई.सी./प्रचार-प्रसार
आयोजित किये जा रहे शिविरों एवं योजना का प्रचार-प्रसार आँगनबाड़ी सेविका द्वारा डोर टू डोर किया जायेगा। शिविर के दिन लाभुकों को शिविर केन्द्र तक लाने की जिम्मेवारी आँगनबाड़ी सेविका की होगी। बलियापुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बलियापुर प्रखण्ड अपने स्तर से भी प्रचार-प्रसार हेतु कर्मियों को निर्देशित करते हुए डोर-टू-डोर प्रचार कार्यक्रम का पर्यवेक्षण कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेंगे।

अभ्युक्ति

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000