सेल एवं कल्यानेश्वरी टासरा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (केटीएमपीएल) के संयुक्त तत्वाधान में टासरा कोयला खनन परिक्षेत्र अंतर्गत।

सेल एवं कल्यानेश्वरी टासरा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (केटीएमपीएल) के संयुक्त तत्वाधान में टासरा कोयला खनन परिक्षेत्र अंतर्गत
परियोजना प्रभावित ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु *प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र* का शुभारंभ किया गया l प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में सेवा निवृत जनरल फिजिशन डॉक्टर बी.एन. मंडल एवं उनकी टीम द्वारा प्रतिदिन चिकित्सा सेवा प्रदान किये जायेंगे l चिकित्सा केन्द्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेल के कार्यकारी निदेशक श्री अनूप कुमार द्वारा पूजा पाठ एवं फीता काट कर किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पौधा रोपण किया गया l चिकित्सा केन्द्र के शुभारंभ कार्यक्रम में आसपास के मरीज एवं गणमान्य ग्रामीणजन महिला पुरुष भारी संख्या में उपस्थित हुए l शुभारंभ के तुरंत बाद मरीजों की जाँच एवं उपचार शुरू कर दिया गया, पहले दिन 1 बजे तक 35 से भी अधिक मरीजों का उपचार किया गया एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया l कार्यक्रम में सेल के महाप्रबंधक श्री शिवराम बनर्जी, उप महाप्रबंधक श्री पंकज मंडल एवं अधिकारीगण उपस्थित थे l कार्यक्रम का आयोजन केटीएमपीएल के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा किया गया जिसमें सीओओ श्री प्रवीण कोटा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री टी. रमेश, एव्हीपी श्री चिट्टी बाबू, माइनिंग हेड श्री सुरजीत शर्मा, कंस्ट्रक्शन हेड श्री सत्यनारायण एवं समस्त अधिकारी कर्मचारीगण सम्मिलित हुए l