सेल प्रबंधन ने टासरा प्रोजेक्ट के डिस्पैच को बलपूर्वक रोकने के मामले मे पांच नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, दूसरे दिन भी कोयला डिस्पैच बंद,

सेल प्रबंधन ने टासरा प्रोजेक्ट के डिस्पैच को बलपूर्वक रोकने के मामले मे पांच नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, दूसरे दिन भी कोयला डिस्पैच बंद
सिंदरी,
सेल के टासरा प्रोजेक्ट में कोयला डिस्पैच को लेकर बुधवार को जमसं और ग्रामीण रैयतों के बीच हुई हिंसक फड़प के दूसरे दिन आज गुरुवार को प्रोजेक्ट में तनावपूर्ण रहा। कोयला डिस्पैच आज दूसरे दिन गुरुवार को भी बंद है। बुधवार को हुई हिंसक झड़प मे सभी घायलों का इलाज एस एन एम एम सी एच धनबाद में चल रहा है।
इस बीच सेल प्रबंधन ने बुधवार को हरवे हथियार के साथ टासरा प्रोजेक्ट से कोल डिस्पैच को रोकने एम डी ओ के कर्मचारी को धमकी देने और बिना अनुमति के कोल डिस्पैच करने पर बुरे परिणाम की चेतावनी देने के सिलसिले में बिरजू सिंह दीपक कुमार सिंह रोहित सिंह रमेश सिंह अरविंद कुमार तथा अन्य 20-25 लोगों के खिलाफ गौशाला ओ पी मे मामला दर्ज करवाया है।गौशाला ओ पी प्रभारी ने इन सभी लोग के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 342 385, 386, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं टासरा के ग्रामीण राजू सिंह जमसं टासरा शाखा के अध्यक्ष बिरजू सिंह के समर्थक दीपक सिंह रोहित सिंह कन्हैया सिंह संतोष कुमार सिंह बिरजू सिंह अभय सिंह विजय मंडल जितेंद्र सिंह जोगिंदर पासवान हेमंत पासवान अरविंद साव तथा विकास सिंह पर तलवार और रड से उसपर और उसके भाई पर प्राणघातक हमला करने और बुरी तरह जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए हमलावरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
इनके आवेदन पत्र पर सभी नामजदों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 324, 307, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।