1 मार्च सिंदरी के लिए ऐतिहासिक पल होगा सिंदरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 01मार्च 2024 को धनबाद दौरे पर आ रहें है, जहां वो सिंदरी स्थित हर्ल कारखाना का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

1 मार्च सिंदरी के लिए ऐतिहासिक पल होगा सिंदरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 01मार्च 2024 को धनबाद दौरे पर आ रहें है, जहां वो सिंदरी स्थित हर्ल कारखाना का विधिवत उद्घाटन करेंगे। वैसे ये फैक्ट्री पिछले लगभग एक साल से ज्यादा से सुरु है। प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करने पहले ही आने वाले थे लेकिन अपने ब्यस्ततम कार्यक्रम के कारणों कई बार आने की तिथि टलती रहीं। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। चुनाव आयोग मार्च महीने मे कभी भी आचारसंहिता की घोषणा कर सकती है। ऐसे में आचारसंहिता लगने से पहले पीएम मोदी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करने आ रहे हैँ। इसके साथ ही बरवाअड्डा एयर पोर्ट पर चुनावी जनसभा कर एक तरह से झारखंड में लोकसभा की शंखनाद करेंगे। इसका प्रमुख कारण ये है कि सिंदरी में उद्घाटन कार्यक्रम स्थल और बरवा अड्डा में जनसभा स्थल की दूरी करीब 25 किलोमीटर की है, जहां कई लोकसभा धनबाद, निरसा, गिरिडीह और कोडरमा के सभी क्षेत्रों से बीजेपी नेताओं की भीड़ जुटाने की जिम्मेवारी दी गई है। इधर हर्ल में पीएम के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कंपनी के सीएमडी डॉ शिबा प्रसाद मोहंती (एसपी मोहंती) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है और श्री मोदी का आगमन सिंदरी के लिए ऐतिहासिक पल होगा। गैस आधारित इस प्लांट से 3850 एमटीपीडी नीम कोटेड यूरिया और 2200 एमटीपीडी ओमोनिया उर्वरक का उत्पादन हो रहा है, जो भविष्य में 10 हजार एमटीपीडी होने की संभावना है। इस वक्त बरौनी और गोरखपुर से ज्यादा उत्पादन सिंदरी कर रहा है। देश के किसानों को जरूरतों को पूरा करने में सिंदरी हर्ल मिल का पत्थर साबित होगी। इधर हर्ल परिसर और 11 गेटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखा जा रहा है। दो दिनों से वायुसेना के द्वारा हैली पैड पर हैलीकाप्टर का उतारने एवं उडाने का अभ्यास चल रहा है। यही चप्पे चप्पे पर सुरक्षा को किले के समान अभेद करने के लिए एसपीजी और जिला प्रशासन सुरक्षा की जिम्मेवारी ले चुकी है। इधर पीएम मोदी के अगमान को लेकर धनबाद की जनता काफी उत्साहित है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार प्रधानमंत्री अपने अभिभाषण में सौगात के रूप में एयरपोर्ट दें। सिंदरी, बलियापुर, चासनाला, सुदामाडीह, डिगवाडीह, झरिया आदि क्षेत्रों के भाजपा नेता मोदीजी के आगमन पर अपने कार्यकर्त्ता को उत्साहित एवं स्वागत के लिए बिभिन्न तरह की तैयारी कर रहे हैँ। भाजपा के युवा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह भी मोदीजी के आगमन को लेकर ऐतिहासिक स्वागत करने की बात कही। नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक ने भी नगर के सभी कार्यकर्त्ता को मुस्तैद रहने को कह रखा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000