सेल टासरा प्रबंधन समर्थक कुर्सी पर, विरोधी बैठे जमीन पर

सेल चासनाला प्रबंधन व उसके एमडीओ केटीएमपीएल तथा ग्रामीणों व जनता मजदूर संघ (कुंती गुट)

समर्थकों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में आर्य समाज सिंदरी में प्रस्तावित बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। यह बैठक बेनतीजा रही। ग्रामीणों की माँग है कि टासरा प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित 224 एकड़ भूमि का एकमुश्त अधिग्रहण कर नियोजन दिया जाए। वहीं सेल प्रबंधन 22 एकड़ भूमि के विस्थापितों के पुनर्वास के बाद अन्य 202 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए तैयार है।
सेल टासरा महाप्रबंधक शिबराम बनर्जी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याएं रहेंगी। टासरा के भूमि के एकमुश्त अधिग्रहण व नियोजन को लेकर बैठक हुई। आर एन आर पॉलिसी में सुधारकर पूर्व के विस्थापितों को आसनबनी में आगामी 4 महिने में व्यवस्थित किया जाएगा।

सेल टासरा प्रबंधन समर्थक कुर्सी पर, विरोधी बैठे जमीन पर

सेल समर्थक ग्रामीणों ने पहले पहुँचकर बैठक में रखे गए कुर्सी पर आसीन हो गए। वहीं बैठक में देरी से आए जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) समर्थकों को कुर्सी नहीं मिलने से भी गुस्साए रहे। ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम कमेटी में प्रत्येक टोला से लोगों को शामिल करने की माँग की। उन्होंने आरएनआर पॉलिसी में 4 ग्रामीण पुरुष व महिला को शामिल करने की बात कही। ग्रामीणों की माँग थी कि मैनपावर का मापदंड और संख्या स्पष्ट होना चाहिए। महिलाओं ने शौचालय के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे हटाने, सड़क, बिजली, पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की माँग की। जमसं (कुंती गुट) समर्थक महिलाओं ने सेल कंपनी मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने माँग की है कि 22 एकड़ भूमि में खनन कार्य बंद कर 224 एकड़ भूमि का एकमुश्त अधिग्रहण हो। सभी भूमिदाताओं को नियोजन दिया जाए। जमसं समर्थक मीना देवी ने कहा कि झूठे केस करनेवाले कंपनी को उखाड़ फेंक देंगे। पार्वती देवी ने लड़कों पर केस उठाना होगा नहीं तो प्रोजेक्ट बंद करें। दलालों को प्रोजेक्ट कार्य से अलग करें। वहीं बैठक में देखा गया जनता मजदूर संघ के लोग पूरा ग्रामीण 80% थे पोहे आकर्षित 80 परसेंट लोगों ने कहा हम लोग सब रैयत अजंता मजदूर संघ के साथ है।
बैठक में सेल टासरा महाप्रबंधक शिबराम बनर्जी, टासरा सहायक महाप्रबंधक पंकज कुमार, सेल वरीय सहायक प्रबंधक पंकज मंडल, केटीएमपीएल हेड प्रवीण कोट्टा, केटीएमपीएल प्रोजेक्ट निदेशक टी रमेश, एच आर हेड चिट्टी बाबू, महेश कोट्टा, मनीष रंजन, विजय शर्मा, गौशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल, झरिया अंचल के उमेश कुमार सिंह, ग्रामीणों में गोवर्धन मंडल, देवेन मंडल, पप्पू खान, अनिल सिंह, गोपाल मुखर्जी, मिहिर मंडल, दरोगी सिंह, ललन हाड़ी, कर्णेश सिंह, जमसं (कुंती गुट) से सोनू सिंह, दीपक सिंह, रोहित सिंह, राकेश बाउरी, राजेश पाण्डेय, मदन सिंह, मिहिर महतो, प्रदीप रवानी, तसमुद्दीन अंसारी, साजन मंडल, जगदीश अग्रवाल, कमल देवी, अनिता देवी, मीना देवी सहित कई महिलाएँ शामिल थीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000