महाशिवरात्रि सिंदरी के शिव मंदिरो में उमडा भक्तो का सैलाब:   

महाशिवरात्रि सिंदरी के शिव मंदिरो में उमडा भक्तो का सैलाब:

*रोहराबांध एवं गौशला में निकाली गई शिव बारात:

सिंदरी: सिंदरी औद्योगिक क्षेत्र में महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया गया । महा शिवरात्रि के अवसर पर रोहराबांध थानेश्वर एवं गौशला ओ पी में शिव मंदिर सिंदरी से शुक्रवार को शिव बारात निकाली गई। जिसमें झांकी भी प्रस्तुत की गईं थी। बारात में प्रतिक स्वरुप भिन्न भिन्न जीव जंतु शामिल थे। वहीं सिंदरी डीएसपी भूपेन्द्र प्रसाद राउत, सिंदरी थाना से अभिनव कुमार,विनय कुमार दूबे, एसके महतो,महेन्द्र पाण्डेय, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह,शैलेन्द्र द्विवेदी, प्रशांत दुबे, विजय सिंह, दिलीप मिश्रा, गुरु चरण सिंह, अणिमा सिंह, शम्पा शील , सुषमा श्रीवास्तव, पूनम देवी,सुनिता सिंह दूजा देवी गोपाल महतो सहित महिला पुरुष बाराती बने। शिव बारात में शिव भजनों पर श्रद्धालु झुमते,नाचते चल रहे थे। शहरपुरा बाजार का भ्रमण करते हुए बारात के एसके 4, एल टाइप एसीसी गेट स्थित संकट मोचन मंदिर पहुंचने पर मंदिर कमेटी के दीपक कुमार दीपू, सुनील शर्मा, डॉ एसके सिन्हा,बिनय सिंह, अली अहमद खान, कुन्ती देवी , उमा रजक, सुधा देवी, रुबी सिंह,,मणिभूषण सिंह, दिलीप रिटोलिया, उत्पल चौबे, राघव तिवारी, एसएस राम मंजित उपपल आदि ने बारातियों का स्वागत किया। वहीं महिलाओं ने मंगल गीत गाए और द्वार पुजा का भी रश्म निभाया गया।विद्वान पुजारी द्वारा विवाह का रश्म पूरा कराया गया। मंदिर कमेटी द्वारा जलपान भी कराया गया।तदोपरान्त बारात वापस गया।

इस अवसर पर शहरपुरा शिव मंदिर कमेटी सचिव पूर्व पार्षद दिनेश सिंह के देख रेख में पूजा अर्चना की व्यवस्था की गईं थीं। इस वर्ष श्रद्धालुओं की इतनी अधिक भीड़ महा शिवरात्रि पर देखी गई की सभी को आश्चर्य हुआ।श्रद्धालुओं का कहना था कि अयोध्या म श्री राम लला के विराजमान होने का प्रभाव है की इतनी अधिक भीड़ जुटी है।

वहीं हर्ल खाद कारखाना सिंदरी परिसर स्थित नागधारी शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मंदिर कमेटी अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह के देखरेख में पुजा अर्चना एवं खीर भोग वितरण सम्पन्न हुआ़।

इसके अतिरिक्त सिंदरी के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

गौशाला बाजार बजरंग दल शिव मंदिर से सोनू सिंह करने सिंह करण महतो प्रकाश मंडल दीपक प्रसाद दुलाल महतो आदि लोग उपस्थित थे

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000