भ्रष्टाचार का अड्डा बना झरिया अंचल लोगों ने लगाया आरोप।

भ्रष्टाचार का अड्डा बना झरिया अंचल लोगों ने लगाया आरोप

धनबाद/झरिय।मोहमद मुसत्ताक पिता मोहमद सुल्तान निवासी सुदामडीह ने झरिया अंचल कार्यालय को भरस्टाचार में लिप्त बताया है।अंचल अधिकारी झरिया द्वारा दाखिल खारिज एवं ऑनलाइन जमीन का रकॉड दर्ज करने का आवेदन 7 अगस्त 2023 को दिया है।मोहम्मद मुसत्ताक के अनुसार झरिया अंचल कार्यालय के अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित और दुर्व्यवरकर ऑफिस से भागना लगान रसीद ऑनलाइन चढ़ाने के लिए 07 अगस्त 2023 को आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक इस पर सुनवाई नहीं हो रहा है लगभग आवेदन दिए हुए करीब सात माह हो चुका है झरिया अंचल कार्यालय कर्मी अभय कुमार सिंह द्वारा भी बुलाकर बात करने के बजाय बार बार कई घंटा बैठकर भी कोई निष्कर्ष कोई सुनवाई नहीं होता है। अंचल अधिकारी से तीन बार मिलकर आया लेकिन अभी तक मेरा काम नहीं हुआ और जाने पर वह बेरुखी से बात करके ऑफिस से भगा देते हैं बोलते हैं कि काम कर रहे हैं नजर नहीं आता है तो हम बोले गरीब आदमी हम लोग कहां जाएंगे आपके पास नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे जबकि मेरे द्वारा दिये गये प्लॉट में सभी का कार्य हुआ लेकिन अभी मेरा कार्य नहीं हुआ सभी का ऑनलाइन जमीन का खतियान चढ़ गया है लेकिन मेरा अभी तक नहीं चढ़ा मैं ऑनलाइन चढ़ाने के लिए आवेदन दिया हूं इसलिए बार-बार ऑफिस मिलने जाता हूं अप लोग सही ढंग से बात नहीं करते हैं मुझे बहुत प्रताड़ित करते हैं और दूर-दूर कर भाग भी देते हैं अब भला बुरा कहते भी है मैं चाहता हूं कि मेरे आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मेरे काम को किया जाये। लाचार एवं निसहाय होकर मैं मीडिया में आया हूं मेरा कोई अंचल में सुनता नहीं है मैं बहुत ही गरीब आदमी हूं मैं बहुत ही कमजोर हूं झरिया अंचल पूरे धनबाद जिला में भ्रष्ट अंचल है यहां दलालों की जमघट लगी रहती हैं दलाल के बिना कोई काम नहीं होता है मैं चाहता हूं की झरिया अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को सीबीआई के वरीय अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर जांच किया जाये तो दूध का दूध पानी का पानी होने में देर नहीं लगेगा। झरिया आंचल में वर्षों से पदस्थापित लोगों को हटाकर भरस्टाचार मुक्त झरिया अंचल कार्यालय को किया जा सकता है। मनोज कुमार ओझा, अभय कुमार सिंह को झरिया अंचल कार्यालय से जनहित में हटाने का मांग किया। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया झरिया अंचल अधिकारी को और उनके जितने भी स्टाफ है सभी का ऊपर जांच अभियान बैठाया जाए जैसे बलियापुर में भ्रष्टाचार का अड्डा बना वैसे झरिया में भी भ्रष्टाचार का अड्डा बन रहा।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000