सीता सोरेन बीजेपी में जाने से झारखंड मुक्ति मोर्चा की मची हड़कंप

सीता सोरेन बीजेपी में जाने से झारखंड मुक्ति मोर्चा की मची हड़कंप
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव और शिबू सोरेन की बड़ी बहू मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुई। मंगलवार सुबह उन्होने जेएमएम से और फिर अपने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। दोपहर करीब ढ़ाई बजे सीता सोरेन दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर पहुंची और पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेय ने उन्हे बीजेपी की सदस्यता दिलाई। सीता सोरेन के साथ उनकी दोनों बेटियां राजश्री और जयश्री ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है।
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सीता सोरेन ने कहा कि मैने भी मोदी जी के परिवार का सदस्य बनने का फैसला किया। मै 14 साल तक झारखंड मुक्ति मोर्चा में रही, शिबू सोरेन और मेरे पति दुर्गा सोरेन के नेतृत्व में हुई राजनीतिक लड़ाई की वजह से झारखंड अलग राज्य बना। इतने साल बाद भी झारखंड को वो नहीं मिल पाया और न ही मुझे पार्टी के अंदर कोई सम्मान मिल पाया। जो भी सपना मेरे पति का रहा है वो जल्द पूरा होगा। मुझे बीजेपी में शामिल होने की बहुत खुशी हुई है। मोदी जी के परिवार में शामिल होने के बाद मुझे उम्मीदर है कि झारखंड अब आगे बढ़ेगा। हम झारखंड को झुकाएंगे
दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट