हमलोगों की होली जैसा भी हो, क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का माहौल रहेगा : एसडीपीओ*

हमलोगों की होली जैसा भी हो, क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का माहौल रहेगा : एसडीपीओ सिंदरी। बलियापुर थाना एवं गौशाला ओपी में एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

शांति समिति में शराब, रश ड्राइविंग, अवैध शराब की बिक्री एवं डीजे पर प्रतिबन्ध की गुजारिश की गयी, साथ ही बलियापुर – सिंदरी मुख्य सडक पर स्थित होटलों में दिन – रात बंगाल से सफलाई शराब की बिक्री होती रहती है, उस पर प्रतिबन्ध के लिए कुछ आगंतुक ने अनुरोध किया। गौशाला ओपी प्रभारी अनील मंडल एवं आशीष भारती ने सभी आगतुकों से सहयोग का अनुरोध किया, चाहे वो व्हाट्सएप्प से हो या कॉल के द्वारा। अफवाह से बचने एवं फैलाने से पहले थाना से जानकारी एवं सत्यता जाँचने की राय दी गयी। सभी से भाईचारे के साथ रहने एवं ब्यवहार की अपेक्षा की गयी।
एसडीपीओ ने एवं दोनों प्रभारियों ने कहा कि हमलोगों की होली जैसा भी हो, क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का माहौल रहेगा। श्री रावत ने कहा कि शराब का सेवन स्वास्थ एवं समाज के लिए हानिकारक है, इसलिए शराब ना पिए ना ही पिलायें। घरवाले अपने बच्चों को होली के दिन गाड़ी ना चलाने की सलाह दें ताकि होली अच्छे से मना सकें। होली गले मिल कर नहीं बल्कि दिल एवं मन मिला कर मनाएं।
बलियापुर थाना में पत्रकार के बैठने का कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। चंद पत्रकार के इशारे में चलते हैं बलियापुर थाना प्रभारी।
अंत में सभी ने एक दूसरे को अबीर लगा कर होली से पूर्व होली की शुभकामनायें दी।
आगतुकों में पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, दसरथ ठाकुर, सावित्री पाण्डेय, चूमकी देवी, सुनीता देवी, कमला देवी , आशा देवी, ललन ठाकुर, अख्तर अली, दुलाल महतो, मंतोष महतो, अमर सिंह, गुल मोहम्मद, देवशीष महतो, चंदन महतो आदि के साथ दर्जनों समाजसेवी, ब्यापारी, मुखिया, पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000