सिंदरी /धनबाद। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है एवं आचार संहिता लग गई

सिंदरी /धनबाद। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है एवं आचार संहिता लग गई

है,सभी पार्टीयां अपने प्रत्याशियों को पार्टी के एजेंडे के साथ मैदान पर उतार रही हैं। धनबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों पर चुप्पी साध रखी है वही मासस ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। धनबाद से सांसद सीट पर बलियापुर क्षेत्र के कर्माटांड़ निवासी युवा कॉमरेड जगदीश रवानी के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मासस विधायक आनंद महतो ने चुनाव न लड़ने का निर्णय लेते हुए इस बार युवा प्रत्याशी के रूप में जगदीश रवानी के नाम का ऐलान किया है। शुक्रवार को प्रेस ने पूछा कि यदि आप 2024 की लोकसभा चुनाव में धनबाद के सांसद चुने जाते हैं तो धनबाद के विकास के किस कार्य को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 35 साल से भाजपा सांसद चुने जा रहे हैं। जिसमें चार बार रीता वर्मा एवं तीन बार पी एन सिंह को धनबाद के संसद बनने का अवसर मिला है। मगर संसद के रूप में इन्होंने धनबाद में आई कई परियोजनाओं को ठन्डे बस्ते में डाल रक्खा था। उन्होंने धनबाद में आए एम्स मेडिकल अस्पताल एवं हवाई पट्टी को प्राथमिकता नहीं दी थी, जिससे एक सुनहरे अवसर को खो दिया है। धनबाद की जनता के साथ धोखा किया गया है। वहीं गया पुल में काफी दिनों से फ्लाईओभर का काम लंबित पड़ा है , अक्सर गाड़ियों के जाम के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है,जिस कारण एंबुलेंस ,स्कूली बच्चों या कर्मचारीयों को अपने गंतव्य में जाने के लिए कभी-कभी घंटों इंतजार करना पड़ता है। यहां की मिट्टी में कई अयस्क है। यहां बीसीसीएल, हर्ल,टासरा ओपेन कोल प्रोजेक्ट,रेलवे जैसे कई अन्य प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान है फिर भी यहां के निवासी नियोजन के बिना दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं।ऐसी कई समस्याएं हैं जिनका निदान होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यहां जमिनी अवस्था को जानने के लिए यहां के किसी किसान ,मजदूर को सांसद बनना जरूरी होगा जो यहां की मूलभूत समस्याओं को समझ सके। इसलिए मसस ने किसान एवं मजदूर प्रत्याशी का नाम संसद के रूप में ऐलान किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000