रविवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के राउरकेला एवं बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक

रविवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के राउरकेला एवं बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक

(प्रभारी) श्री अतनु भौमिक, बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), श्री वीरेंद्र कुमार तिवारी, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट) श्री चितरंजन महापात्र एवं कोलियरी प्रभाग एवं सीसीएसओ के कार्यपालक निदेशक, श्री अनूप कुमार के साथ तासरा प्रोजेक्ट एवं तासरा प्रोजेक्ट के पुनर्वास एवं पुनर्विस्थापन हेतु आर एंड आर कॉलोनी निर्माण स्थल का निरीक्षण किया एवं तासरा प्रोजेक्ट के विस्तार व विकास के कार्यों को देखकर बहुत खुश हुए एवं पूरी तासरा टीम की प्रशंसा की ।

उन्होंने कहा कि तासरा परियोजना सेल की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी एवं बहुप्रतीक्षित परियोजना है। जिसके लिए एमडीओ का चयन कर लिया गया है। तासरा से प्रतिवर्ष 4 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया जाएगा जिसे सेल के विभिन्न इस्पात संयंत्रों में भेजा जाएगा। जिसके लिए 3.5 मिलियन टन क्षमता का एक वाॅशरी का निर्माण भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तासरा के रैयतों का भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी एवं विधि-सम्मत वर्तमान कानूनों का पालन करते हुए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। रैयतों के लिए पुनर्वास एवं पुनर्विविस्थापन स्थल का चयन कर लिया गया है एवं वहाँ पर सभी सुविधाओं से युक्त एक सुंदर कॉलोनी का निर्माण किया जाएगा। तासरा प्रोजेक्ट के लिए सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन का लोक सुनवाई कर लिया गया है एवं जल्द ही भूमि अधिग्रहण हेतु लोक-सुनवाई की जाएगी एवं भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को गति दी जाएगी।

तासरा परियोजना के बाद उन्होंने पूरी टीम के साथ चासनाला कोलियरी के वाॅशरी एवं अपर सीम परियोजना के भूमिगत खान का निरीक्षण किया एवं कहा कि चासनाला की भूमिगत खान से कोयला निकलना वास्तव में एक बहुत ही दुरूह एवं जटिल प्रक्रिया है जिसमें बहुत ही ज्यादा जोखिम के संभावना है फिर भी हमारे ठेका-मजदूर एवं हमारे कर्मी इस कार्य को बहुत ही सुरक्षित तरीके से एवं गंभीरता से करते हैं जिसके लिए वे सभी प्रशंसा के पात्र हैं एवं कोलियरी प्रभाग के सभी कर्मियों एवं ठेकेदारी श्रमिकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दीं!

इस दौरान महाप्रबंधक प्रभारी (तासरा व चासनाला) श्री शिवराम बनर्जी, महाप्रबंधक, मोहम्मद अदनान, महाप्रबंधक (सीसीएसओ) राजीव तिवारी, महाप्रबंधक (खनन) चासनाला कोलियरी, संजय कुमार, चासनाला कोलियरी के खान प्रबंधक, दीपक कुमार, चासनाला कोलियरी के सुरक्षा अधिकारी, के पी महतो, तासरा के उपमहाप्रबंधक, पंकज कुमार मंडल एवं तासरा के सहायक महाप्रबंधक, पंकज कुमार उपस्थित रहे।
तासरा परियोजना के निरीक्षण के दौरान एमडीओ के अधिकारी श्री रमेश, श्री प्रवीण, श्री सुरजीत एवं अन्य उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000