बलियापुर थाना क्षेत्र में नहीं थम रहे अवैध कोयला की चोरी एसएसपी को दे रहे खुली चुनौती।

बलियापुर थाना क्षेत्र में नहीं थम रहे अवैध कोयला की चोरी एसएसपी को दे रहे खुली चुनौती।

*बलियापुर में रात के अँधेरे से दिन के उजाले तक लगातार कोयला चोरी जारी* धनबाद। धनबाद के दबंग एसएसपी हृदीप पी. जनार्दन जैसे ही पदभार ग्रहण किया वैसे ही पुलिस विभाग को दुरुस्त करने की ठान ली और इसी कड़ी में उन्होंने बड़ी कारवाई करते हुए लापरवाही के आरोप में कारवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया तो उन्होंने धनबाद में अवैध कोयला और गौ तस्करी में शामिल अवैध धंधेबाजों के मददगार के रूप में काम करने वाले दो थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया। जो दो थाना प्रभारी निलंबित हुए उसमें से एक तेतुलामरी थाना प्रभारी रोशन कुमार और मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव शामिल थे। ये बात जनवरी महीने के पहले सप्ताह की है और मार्च खत्म होने को है, आज धनबाद के अधिकतर खदानों से अवैध कोयले की तस्करी पुनः सुरु हो गयी है, जिसमें बेरा कॉलयरी, साउथ तिसरा, लोदना, पहाडिगोरा, परसबनिया, सुरुँगा आदि क्षेत्र प्रमुख हैँ। रात के अँधेरे से लेकर दिन के उजाले में अवैध कोयला तस्कर बाइक, स्कूटर, स्कूटी, साइकिल, ट्रैकर, पिकअप, छोटा हांथी आदि से कोयला धनबाद एवं गोविंदपुर पहुँचाने का कार्य कर रहे हैँ। पहले उक्त क्षेत्रों से कोयला का बलियापुर के बिभिन्न क्षेत्रों में भंडारण होता था और बाद में बड़ी गाड़ियों से धनबाद और गोविंदपुर पहुँचाया जाता था, पर अब आदेशानुसार भंडारण ना कर के जहाँ पहुँचाना है सीधे वहीँ पर पहुँचा देना है। एक सूत्रधार से बात हुई तो उसने बताया कि सुबह के लगभग 3 बजे से 5 बजे तक बाइक एवं स्कूटर की लाइन लगी रहती है, साथ ही पिकअप एवं छोटा हांथी के कुछ गाड़ियाँ भी शामिल हैँ। सूत्रधार ने ये भी बताया कि बेरा कॉलियरी से आमटाल होते हुए धनसार और दूसरा रास्ता है बेरा कॉलियरी से कर्मातांड होते हुए गोलबिल्डिंग चेकपोस्ट होते हुए सरायढेला एवं धैया चला जाता है। एसएसपी अगर पुस्टि के लिए गोलबिल्डिंग चेकपोस्ट, सरायढेला और बलियापुर थाना का सीसीटीवी फूटेज देखें तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। इतना ही नहीं बलियापुर थाना प्रभारी के थाने के सामने से अहले सुबह से लेकर दिन भर अवैध कोयले की साइकिल गुजरती रहती है, इतना ही नहीं दोपहर के बाद अवैध कोयला काटनेवाले खदान से अपने लिए कोयले की बड़ी – बड़ी चट्टाने लेकर शाम के 6 बजे तक गुजरते देखे जा सकते हैँ। ऐसी कोयले की चोरी श्याद बिरले ही देखने को पूर्व में मिला होगा। देखना है कि जिला प्रशासन इस कोयले चोरी को या कहें तो कोयले की डकैती को किस तरह रोकती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000