प्रशासन हर तरह से विधि  व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर  शैलेश कुमार.  सिंदरी।

प्रशासन हर तरह से विधि  व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर  शैलेश कुमार.  सिंदरी।

आगामी रामनवमी एवं ईद त्योहार को लेकर शुक्रवार को सिंदरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी शैलेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस प्रशासन के साथ क्षेत्र के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधि, मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि, शांति समितियों के सदस्य, जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी उपस्थित थे। उपस्थित अधिकारियों ने सभी लाइसेंसी अखाड़ा कमेटी के सदस्यों से रामनवमी के उपलक्ष पर जुलूस निकालने को लेकर रूट की जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों पर्वों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए केवल जिला प्रशासन द्वारा रजिस्टर्ड अखाड़ा दल को ही जुलूस निकालने की अनुमति दी जाएगी। आयोजन के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधित आयोजक पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। शराब बिक्री पर रोक रहेगी। डीजे प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस के दौरान राजनैतिक दल का प्रतीक चिन्ह का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। उन्होंने दूसरे धर्मों का सम्मान देते हुए भाईचारे से त्योहारों को मनाने की अपील की। उन्होंने दोनों त्योहारों पर अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए दोनों समुदायों को हर्षोल्लास, सोहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि त्योहार में अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे सौहार्द का माहौल बना रहे। उपस्थित लोगों ने बारी -बारी से त्योहार में उत्पन्न समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा, जिसे प्रशासन द्वारा नोट किया गया और आश्वासन दिया गया कि प्रशासन हर तरह से विधि – व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर मौके पर तत्पर रहेगा।
मौके पर प्रशासन की ओर से सतीश कुमार महतो, गौतम कुमार राय, सदानंद सिंह, निर्मल राजन एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से महेंद्र पांडे, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, अजय कुमार, दिलीप मिश्रा, पी के दुबे, अनिमा सिंह, वसीम अहमद, डा० आलम खान, पवन शर्मा सहित कई सामाजिक लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000