टीम गठित कर सोनू को गिरफ्तार कर भेजा जेल : भूपेंद्र प्रसाद राउत* सिंदरी ।

*टीम गठित कर सोनू को गिरफ्तार कर भेजा जेल : भूपेंद्र प्रसाद राउत* सिंदरी ।
सिंदरी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी भूपेंद्र राउत ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर झरिया थाना अंतर्गत नई दुनिया शिव मंदिर के पास सुनसान जगह पर कुछ अपराधकर्मी मोटरसाईकिल चोरी एवं छिनतई करने के उदेश्य से रविवार को इकट्ठा होने की जानकारी मिली।
अपराधियो की गिरफ्तारी एवं छापामारी हेतु सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छामामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल द्वारा नई दुनिया शिव मंदिर के पास छापामारी कर एक शातिर अपराध कर्मी सोनु कुमार उर्फ सोनु वर्मा उर्फ ललकेशिया उर्फ बॉक्सर, पिता रघु सोनार उर्फ रघु बर्मा, निवासी बेलगड़िया, थाना बलियापुर, जिला – धनबाद को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे, उक्त जानकारी सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया की पकडे गए अपराधी के पास से 7.65 एमएम का पिस्टल एवं तीन जिन्दा गोली बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है।
एसडीपीओ ने बताया की उक्त अपराधी के पास से पिस्टल, जिन्दा गोली के अलावा रेडमी कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाईल भी जब्त किया गया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ बलियापुर थाना, तिसरा थाना, झरिया थाना एवं धनसार थाना में अनेकों मामला विभिन्न धाराओं के साथ दर्ज है। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, पुअनि सूरज कुमार यादव एवं पुअनि सौरभ कुमार, झरिया थाना सअनि दुबराज कुमार एवं अजय किंडो झरिया थाना शामिल थे।