ढुल्लु महतो का सिंदरीवाशियों ने भब्य स्वागत किया* सिंदरी।

*ढुल्लु महतो का सिंदरीवाशियों ने भब्य स्वागत किया* सिंदरी।

बुद्धवार को भारतीय जनता पार्टी के धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी सह बाघमारा के विधायक ठुल्लू महतो का सिंदरी में की वोटर सम्मेलन के साथ – साथ सामाजिक संगठन एवं व्यापारियों का एक मीटिंग दीपक कुमार दीपू के निवास स्थान एस के 4 कॉलोनी में संपन्न हुआ।
उससे पूर्व श्री महतो सर्वप्रथम गौशाला मोड पर अटल चौक पर अटल बिहारी बाजपेई के मूर्ति पर फूल माला द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित की, फिर रोड़ाबांध में बाबा अम्बेडकर को फूल माला अर्पित की, उसके बाद माँ काली के मंदिर तालतल्ला मंदिर जा कर माँ के चरण में सर रख आशीर्वाद लिया, उसके बाद गुरुद्वारा में भी गुरुग्रन्थ के सामने मथा टेक कर आशीष ली। ढुल्लू महतो से सिंदरी विधानसभा के विधायक की पत्नी तारा देवी, सिंदरी विधानसभा संयोजक राजेश अग्रवाल, धनबाद जिला ग्रामीण के अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धर्मजीत सिंह, आईटी सेल के अमर झा, धनबाद लोकसभा प्रभारी सह सामाजिक संगठन व्यापारी दीपक कुमार दीपू, शैलेश सिंह, अरविंद खत्री, पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह, प्रकाश बाऊरी, मनी भूषण सिंह, धीरज सिंह और भाजपा के कई नेता उपस्थित थे। मंच संचालन सिंदरी के पूर्व अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विजय सिंह ने किया। सिंदरी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव संजय प्रसाद, दिलीप रितोलिया, मंजीत सिंह उप्पल, दीपक दे, भरत गोसाई और कई सदस्य गणों ने विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष भरत शर्मा, भारतेंदु परिषद के अध्यक्ष किशोरी लाल प्रसाद, गयात्री समाज के राम प्रवेश, रेखा प्रसाद, सिंदरी मारवाड़ी समाज के बीनू केजरीवाल, कृष्ण अग्रवाल, ज्वैलरी एसोसिएशन सिंदरी के अध्यक्ष राकेश सोनी, भारतीय मजदूर संघ के एन के ओझा, सुनील प्रसाद सिन्हा, पीडीआइएल से रिटायर्ड कर्मचारी एस के चंद्र, टी पी दत्ता एवं अन्य, गुरुद्वारा प्रधान स्मृति नागी, अनुपम कुमारी, रीना, जसपाल कौर, मिंटू दीदी, एवं अन्य सदस्य, केबल टीवी संगठन सिंदरी के रंजन कुमार, मृत्युंजय प्रसाद, सुनील शर्मा, जितेंद्र एवं अन्य बस्फोर्ड समाज के अध्यक्ष एवं कई संगठनों के सदस्यों ने पदाधिकारी ने लोकसभा प्रत्याशी धनबाद के ढुल्लू महतो को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। संबोधन में भाजपा प्रत्याशी ने सिंदरी की समस्याओं जो उनके समक्ष रखा गया बिजली, पानी, क्वार्टर, सड़क, चिकित्सा, इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद मैं इन सभी ज्वलंत मुद्दों को एक टाइम फ्रेम में जल्द से जल्द सुलझाकर सिंदरी की जनता को इन सभी समस्याओ से निजात दिलाऊंगा। मुझे चुनकर आने दीजिए मैं धनबाद को एक नई दिशा की ओर ले जाऊंगा और धनबाद को हर तरह से समृद्ध बनाऊंगा।
सिंदरी आए ढुल्लू महतो को सिंदरी विधानसभा में सोशल मीडिया प्रभारी अशोक कुमार महतो ने गुलाब फूल देकर उन्हें किया, वही भाजपा महिला विंग की अध्यक्ष अनीमा सिंह ने भी फूल माला से स्वागत किया। इस कड़ी में श्री महतो ने भाजपा के पुराने कार्यकर्त्ता श्यामल अड्डो एवं प्रभाष अग्रवाल को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया। सिंदरी वाशियों ने अपनी समर्थन ढुल्लु महतो को अपनी उपस्थिति दिखा कर कर दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000