वायर का अंतिम छोर खुलासा कर गया सड़क में गड़े शक्तिशाली लैंड माइंस का

वायर का अंतिम छोर खुलासा कर गया सड़क में गड़े शक्तिशाली लैंड माइंस का

रांची : कभी घोर नक्सल एरिया माने जाने वाले रांची के तमाड़ में बन रहे सड़क के नीचे छुपा कर रखा गया शक्तिशाली लैंड माइंस बरामद किया गया। करीब 8 किलो का यह लैंड माइंस एक कुकर में विस्फोटक भरकर रखा गया था। जगुआर की BDS टीम ने बरामद लैंड माइंस को नष्ट कर दिया। यह लैंड माइंस तमाड़ थाना क्षेत्र के मोनगोरा से अनारगोला जाने वाली राह पर जमीन के अंदर छुपा कर रखा गया था। नक्सलियों का इरादा चुनाव के समय कोई बड़े कांड को अंजाम देने का था। रांची के सीनियर SP चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुये रांची पुलिस और SSB के जवानों के द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन का काम किया जा रहा है। जंगली इलाकों में बने सड़क पुलिया और बड़े नालों में ताकाझांकी की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को सड़क किनारे सटा हुआ कुछ कोटक वायर नजर आया, अंतिम छोर तक झांकने पर खुलासा हुआ कि सड़क के नीचे लैंड माइंस लगा हुआ है। जिसे BDS की टीम ने विस्फोट करवाकर नष्ट कर दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000