बजे सुबह में निरसा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि पन्नागढ़ से आ रहे एक नये चेचिस बस को निरसा बाजार में

दिनांक-26.03.2025 को 10:05 बजे सुबह में निरसा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि पन्नागढ़ से आ रहे एक नये चेचिस बस को निरसा बाजार में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा जबरन लूट लिया गया है। इस सूचना को थाना दैनिकी सन्हा सं0-15/25. दिनांक-26.03.2025 में दर्ज कर इसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पु०अ०नि० प्रवीण सिंह चौधरी एवं स०अ०नि० अजय कुमार को सशस्त्र बल के साथ तत्काल भेजा गया।

समय-19:15 बजे लुटे गये चेचिस बस के चालक द्वारा थाना में लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी गई, जिसके आलोक में निरसा थाना काण्ड सं0-207/25, दिनांक-26.032025, धारा-309 (4) भारतीय न्याय संहिता-2023 दर्ज किया गया।

अनुसंधान के कम में मिले तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर दो संदिग्ध मंदु यादव, उम्र करीब 28 वर्ष, पे०-यदु यादव, सा०-न्यू भमाल, निरसा खटाल, एवं बबलु गोप, पे०-गाजु गोप, सा० श्यामपुर दोनों थाना-निरसा, जिला-धनबाद, से काण्ड के अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० प्रवीण सिंह चौधरी द्वारा पूछताछ की गई, तो पूछताछ के कभ में मंटु यादव ने अपना दोष स्वीकार किया एवं उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूटा गया चेचिस बस नंम्बर UP32ATC-2188 को बेनागड़िया गांव से आगे अंगुलकांटा गांव के पास सुनसान जंगलीनुमा जगह से एवं फर्जी नम्बर प्लेट JH10BX-0737 लगाकर घटना में प्रयुक्त किया गया पल्सर मोटरसाईकिल को चापापुर जंगल से बरामद किया गया है।

इस काण्ड के सरगना मंटु यादव, उम्र करीब-28 वर्ष, पे०-यदु यादव, सा०-न्यू ममाल, निरसा खटाल, थाना-निरसा, जिला-धनबाद है। इन्होनें उक्त चेचिस को AC कोष बस बनाकर, पेपर मैनेज कर लंबी दूरी में चलाने की योजना बनाई थी। इसी उद्देश्य से अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मिलकर निस्सा बाजार से चेचिस बरा लूट को अंजाम दिया।

इनके द्वारा किये गये इस काण्ड में पन्नागढ़ के दो लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा था। अभियुक्त मन्टु यादव भी खुद बस मालिक है, लेकिन यह इस प्रकार की अपराधिक गतिविधि में संलिपा रहा है। इसका एक बस JH20G-8972 बरवाअड्‌डा थाना में काफी दिनों से जप्त है, 2013 मॉडल के इस बस को फर्जी तरीके से 2019 मॉडल का बनाकर स्कूल में चलाया जा रहा था।

थाना प्रभारी, निरसा की सकिवता एवं कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि दिन दहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेचिस बस को लुटे जाने जैसी गंभीर घटना का मात्र 08 घंटे के अन्दर निरसा थाना द्वारा उ‌मेदन किया गया एवं गुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया तथा लूटा गया चेचिस बस को बरामद किया गया।

इस सराहनीय कार्य में निरसा थाना प्रभारी, पु०नि० अनिल कुमार शर्मा, काण्ड के अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० प्रवीण सिंह बौधरी, स०अ०नि० अजय कुमार, एवं स०अ०नि० बयन यादव की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

अभियुक्त की विवरणी-

नाम पता-मंटु यादव, उम्र करीब 28 वर्ष, पे०-यदु यादव, सा०-न्यू भमाल, निरसा खदाल, थाना-निरसा, जिला-धनबाद।

बरामद वाहन की विवरणी-

01. चेचिस बस नंम्बर UP32ATC-2188

02. फर्जी नम्बर JH10BX-0737 का नम्बर प्लेट लगाया हुआ पल्सर मोटरसाईकिल

निरसा थाना के द्वारा अपराध नियंत्रण में काफी सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है, एवं अपराधियों के विरूद्ध कारगर कार्रवाई की जा रही है। दिनांक-24.03.2025 को रात्रि गश्ती के कम में पु००नि० प्रवीण सिंह चौधरी द्वारा शासनबेड़िया मोड़ में गृहभेदन का प्रयास कर रहे, दो अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा गया एवं उनके पास से गृहभेदन करने एवं ताला काटने का औजार जप्त किया गया।

इस संदर्भ में निरसा थाना काण्ड सं0-199/25, दिनांक-24.03.2025, धारा-303 (2)/62 भारतीय न्याय संहिता 2023 दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में पु०अ०नि० प्रवीण सिंह चौधरी की काफी सराहनीय भूमिका रही है।

अभियुक्त की विवरणी-

01. अनवर अंसारी, पे०-पुलवा अंसारी, सा०-हिरबांध,

02. हुसैन अंसारी, पे०-नासिर अंसारी, सा० ईस्ट इण्डिया नोड़, कंचनडीह,

दोनों थाना-निरसा, जिला-धनबाद।

जप्त किये गये सामान-

01. हैक्सा ब्लेड

02. साबल

03. कटर मशीन

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000