झारखंड में इंडिया गठबंधन दलों की ओर से अभी भी पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं, टिकट पाने की आस में स्वयंभू प्रत्याशियों के छूट रहे पसीने*

*झारखंड में इंडिया गठबंधन दलों की ओर से अभी भी पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं, टिकट पाने की आस में स्वयंभू प्रत्याशियों के छूट रहे पसीने

*रांची :* झारखंड में इंडिया गठबंधन दलों की ओर से अभी भी पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हो पाई है. एक तरफ एनडीए के प्रत्याशी मैदान में चुनाव प्रचार में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनसे मुकाबला करने वालों के नाम भी तय नहीं हुए हैं. अलग-अलग कारणों से नाम तय नहीं हो पा रहे हैं, जानिए किस सीट पर किनके नामों की चर्चा चल रही है.
झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के लिए काफी पहले NDA (भाजपा और आजसू) ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है लेकिन NDA के उम्मीदवारों से चुनावी समर में I.N.D.I.A के किस उम्मीदवार से मुकाबला होगा यह अभी पूरी तरह साफ नहीं हुआ है. भाजपा के नेता जहां इस मुद्दे पर तंज कसने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं झामुमो-कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि हम ठोक बजा कर उम्मीदवार उतार रहे हैं. इसलिए थोड़ी देर हो रही है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिंहा ने कहा कि हमलोग टिकट देने के बाद उसे वापस नहीं लेते इसलिए थोड़ी देर स्वभाविक है.
आइए! एक नजर डालें INDIA ब्लॉक के उन घोषित हो चुके लोकसभा सीट और उम्मीदवार के नाम पर
*कांग्रेस*
लोहरदगा – सुखदेव भगत
खूंटी – कालीचरण मुंडा
हजारीबाग- जयप्रकाश भाई पटेल
*झामुमो*
दुमका- नलिन सोरेन
गिरिडीह- मथुरा महतो
राजमहल- विजय हांसदा
सिंहभूम- जोबा मांझी
*सीपीआई (माले)*
कोडरमा- विनोद कुमार सिंह
*राष्ट्रीय जनता दल*
पलामू- ममता भुइयां
आइए! एक नजर डालें उन लोकसभा सीटों पर जहां अभी तक INDIA दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं कीलोकसभा आमचुनाव 2024 में झारखंड की 14 लोकसभा सीट में से INDIA ब्लॉक की ओर से 09 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है लेकिन अभी भी 05 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं हो पाई है.इन सीटों पर बाकी है उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
रांची (कांग्रेस के खाते में)
जमशेदपुर (जेएमएम के खाते में)
धनबाद (कांग्रेस के खाते में)
चतरा (आरजेडी और कांग्रेस के बीच खींचतान)
गोड्डा (कांग्रेस के खाते में)
*7-5-1-1 के फॉर्मूले के तहत* कांग्रेस को 04 और झामुमो को 01 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम की करनी है घोषणा
झारखंड में अभी तक की अघोषित सीट शेयरिंग फॉर्मूला के अनुसार 07 लोकसभा सीट (गोड्डा, रांची, खूंटी, हजारीबाग, धनबाद, लोहरदगा और चतरा) कांग्रेस के खाते में गयी है. वहीं झामुमो को 05 लोकसभा सीट (गिरिडीह, राजमहल, दुमका, जमशेदपुर और सिंहभूम) मिली है. INDIA ब्लॉक के झारखंड में अन्य सदस्य राजद को पलामू और सीपीआई माले को कोडरमा दिया गया है. वहीं चतरा सीट को लेकर अभी भी कांग्रेस और आरजेडी के बीच खींचतान जारी है.
*क्यों कांग्रेस और झामुमो की ओर से हो रही है देरी*
झारखंड के अनुभवी राजनीतिक पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि अलग-अलग लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने में हो रही देरी की वजहें भी अलग-अलग है.
चतरा में जहां टिकट के लिए राजद और कांग्रेस के बीच की खींचतान मुख्य वजह है तो वहीं धनबाद में कांग्रेस को एक अदद मजबूत प्रत्याशी की तलाश है.
गोड्डा में कांग्रेस की ओर से टिकट चाहने वाले कद्दावर नेताओं की संख्या इतनी ज्यादा है कि पार्टी किसे उतारे और किसे समझाएं इस पर निर्णय नहीं कर पा रही है. वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि रांची में भी पार्टी रामटहल चौधरी और सुबोधकांत में किस पर दांव खेले, इसका निर्णय पार्टी नहीं ले पा रही है.
आइए! अब एक नजर डालें उन INDIA ब्लॉक के नेताओं के नाम पर, जो अलग-अलग लोकसभा सीट पर टिकट पाने की होड़ में हैं

*धनबाद लोकसभा सीट राजेश ठाकुर, ददई दुबे,अनुपमा सिंह, गौरव सिंह, रविंद्र पांडेय*

*रांची लोकसभा सीट सुबोधकांत सहाय, रामटहल चौधरी*

*चतरा लोकसभा सीट के एन त्रिपाठी, गुंजन सिंह, अरुण सिंह, गिरिनाथ सिंह.*

*गोड्डा लोकसभा सीट प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय, फुरकान अंसारी*

*जमशेदपुर लोकसभा सीट सुप्रियो भट्टाचार्या, सुनील महतो और स्नेहा महतो.*
प्रत्याशी रूपी पहलवान की तलाश में हैं कांग्रेस-झामुमो- सीपी सिंहकांग्रेस और झामुमो द्वारा कई लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर पाने पर तंज कसते हुए पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि दोनों दलों में मजबूत प्रत्याशियों की कमी है. यही वजह है कि इन्हें प्रत्याशी रूपी पहलवान की तलाश अभी भी है. वहीं झामुमो नेता मनोज पांडेय और कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि INDIA दलों के पास टिकट पानेवालों की कतार लगी हुई हैं और जल्द ही शेष बचे लोकसभा की पांच सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000