मदर टेरेसा उच्च विद्यालय का प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया :

मदर टेरेसा उच्च विद्यालय का प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया

सिन्दरी :झारखंड शैक्षणिक परिषद राँची, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में राजकीयकृत मजदूर उच्च विद्यालय कानडरा सिन्दरी गरीबी और अभाव से लड़ता गौरव वक्ष कैसे धैर्य और कठिन परिश्रम से हजारों किशोर किशोरियों और युवाओं का पथ प्रदर्शक बन जाता है वह जाने मजदूर उच्च विद्यालय सिंदरी के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के टॉपर कार्तिक सIव ‌से जीवन के प्रति सकारात्मक सोच आदम्य उत्साह के धनी इस किशोर ने वह कर दिखाया जिससे विद्यालय का नाम रोशन हुआ ही अपने परिवार और झरिया प्रखंड का भी नाम उच्चतम शिखर पर अंकित कर दियाl

निश्चय ही उनकी सफलता युवाओं का पथ प्रदर्शक बनेगी।कार्तिक साव 472- 94.4% अंक प्राप्त हुए ।पिता फेरी कर पुत्र को मंजिल हासिल किये । माता-पिता एवं शिक्षक का आशीर्वाद से हम उत्तीर्ण हुए हैं हम आगे इंजीनियर की तैयारी कर रहे हैं । मदर टेरेसा स्कूल की प्रिया कुमारी ने 457 नंबर 91%40 लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया इन्हें पिताजी फेरी करते हैं ।फेरी करते हुए पुत्री को मंजिल हासिल कर रहे हैं । प्रिया कुमारी ने कहा कि माता पिता एवं विधालय के शिक्षक का आशीर्वाद से हम उत्तीर्ण हुए हैं आगे पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रहे हैं । द्वितीय प्रिया कुमारी ने 450 नंबर 90% लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान पूजा कुमारी ने 445 नंबर प्राप्त किया जिसे 89% अंक मिला विद्यालय से कुल 229 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे जिन में से 2 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे 188 विद्यार्थियों ने प्रथम 32 विद्यार्थियों ने द्वितीय तथा 01 विद्यार्थी ने तिथियां श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की /06 छे विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा आगे और अच्छा करने की शुभकामनाएं दी विद्यालय का कुल परिणाम 97.35% रहा

प्रथम — प्रिया कुमारी 457 नंबर 91.40%

द्वितीय — प्रिया कुमारी 450 नंबर 90%

तृतीय — पूजा कुमारी 445 नंबर 89%

चतुर्थ — नीलम कुमारी 430 नंबर 86%

पंचम — कुंदन कुमार महतो 428 नंबर 85.60% । राजकीयकृत मजदूर उच्च विद्यालय कंडरा सिंदरी कार्तिक साव 472-94.4% शुभम राज शर्मा 455 -91% रोहित कुमार रजक409-81.8%। डी ए भी उच्च विद्यालय टासर सिंदरी जुही कुमारी 89.6% प्रिया कुमारी पांडे 88.2% संजना कुमारी 83.6% एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय रंगामाटी सिन्दरी अंतरा कुमारी 448-89,6% सलोनी कुमारी 435-87% आरती कुमारी434-86,8%अंक प्राप्त हुए हैं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000