सिंदरी । सिंदरी एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत की अध्यक्षता.

सिंदरी । सिंदरी एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत की अध्यक्षता
में आयोजित क्राइम मिटिंग में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए गए। इनमें लंबित कांडों का निष्पादन और अनुमंडल क्षेत्र के वारंटियों की गिरफ्तारी जल्द करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा रहा है। अवैध धंधेबाजों को सचेत करते हुए कहा कि वे बख्शे नहीं जाएँगे। लोकसभा चुनाव को लेकर अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर निगरानी रखी जा रही है। दामोदर नदी के किनारे भी निगरानी की जा रही है। 23 अप्रैल को आयोजित हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।