वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में मदर टेरेसा स्कूल की प्रिया कुमारी ने 457 नंबर 91%40 लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में मदर टेरेसा स्कूल की प्रिया कुमारी ने 457 नंबर 91%40 लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किय
इन्हें पिताजी फेरी करते हैं द्वितीय प्रिया कुमारी ने 450 नंबर 90% लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान पूजा कुमारी ने 445 नंबर प्राप्त किया जिसे 89% अंक मिला विद्यालय से कुल 229 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे जिन में से 2 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे 188 विद्यार्थियों ने प्रथम 32 विद्यार्थियों ने द्वितीय तथा 01 विद्यार्थी ने तिथियां श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की /06 छे विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा आगे और अच्छा करने की शुभकामनाएं दी विद्यालय का कुल परिणाम 97.35% रहा
प्रथम — प्रिया कुमारी 457 नंबर 91.40%
द्वितीय — प्रिया कुमारी 450 नंबर 90%
तृतीय — पूजा कुमारी 445 नंबर 89%
चतुर्थ — नीलम कुमारी 430 नंबर 86%
पंचम — कुंदन कुमार महतो 428 नंबर 85.60%