हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा , आस्था के सैलाब में डूबा शहर सिंदरी।

हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा , आस्था के सैलाब में डूबा शहर
सिंदरी।

धनबाद। भगवान श्री राम के परम भक्त एवं माता अंजनी के पुत्र संकट मोचन हनुमान जी के जन्मोत्सव पर मंगलवार को सिंदरी के हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।
रांगामाटी जय माता दी मंदिर के अंदर भवन को पुष्प श्रिंगार से सजाया गया था ,वहीं बाहर परिसर में आकर्षक लाइटिंग की गई थी। अखंड रामायण पाठ, हवन एवं महा आरती उपरांत मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। शाम 6:00 बजे भगवान राम मूर्ति स्थल का भूमि पूजन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल जिला महामंत्री के नेतृत्व पर भगवा टी शर्ट पहने और हाथों में भागवा ध्वज लहराते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता डीजे की धुन पर पारंपरिक हथियारों के साथ शौर्य प्रदर्शन करते हुए एवं जय श्री राम के जयकारों का उद्घोष करते नजर आ रहे थें। शोभा यात्रा में शामिल देवी- देवताओं की झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही थी। इस दौरान युवाओं की भीड़ झांकी के साथ सेल्फी लेने के लिए देखी गई। हजारों की संख्या में बूढ़े, युवक और बच्चों के साथ महिलाओं ने भी शोभायात्रा में भारी उत्साह के साथ शिरकत की। इस दौरान भक्ति और आस्था का सैलाब उमड पड़ा। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पेय जल की व्यवस्था की गई थी। गाजे- बाजे संग अस्तबाजी का प्रदर्शन करते हुए शोभायात्रा जय माता दी मंदिर से आरंभ होकर सिंदरी गुरुद्वारा, कल्पना टॉकीज गोलंबर से होते हुए रोंड़ाबांध हर्ल मुख्य गेट समीप स्थित हनुमान मंदिर में समापन हुई।शोभा यात्रा में मुख्य रुप से हरेंद्र सिंह अविनाश सिंह, सोनू गिरी, भाई दा,गौरव सिंह, अतुल सिंह, मुन्ना सिंह,तेजु सिंह,राज किशोर गिरी, सिंदरी कार औनर और ड्राइवर संगठन अध्यक्ष लाल बहादुर प्रसाद, सुबीर कुमार दान, रविन्द्र सिंह, चित्रगुप्त प्रसाद,अंकित सिंह,सोनू सिंह ,अमन ठाकुर सहित हजारों उपस्थित थें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000