सांसद बनने के बाद बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा : सावित्री देवी* सिंदरी।

*सांसद बनने के बाद बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा : सावित्री देवी* सिंदरी

राँगामाटी के राजा बस्ती के हरि मंदिर में भाजपा के सांसद प्रत्याशी ढुल्लु महतो की पत्नी सावित्री देवी ने जन आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत लोगों से मिलिं। प्रांगण में पहले से चल रहे हरिकीर्तन में शामिल हुई और भजन में तल्लीन हो गयीं। हरिकीर्तन के समाप्ति के बाद वहाँ पहुँचे सैकड़ों लोगों के सम्मुख सावित्री देवी ने केंद्र सरकार के द्वारा किए कार्य, धनबाद जिला में हो रहे सड़क निर्माण, रेलवे की विस्तारिकरण, हर्ल फैक्ट्री आदि से सम्बंधित बात कीं। लोगों को आश्वास्त कीं कि सांसद बनने के बाद केवल विकास, उन्नति, खुशहाली की बात होगी। आपसबों से अनुरोध है कि अपने बेटे, भाई को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएं। आनेवाले समय में युवाओं को रोजगार मौजूदा फैक्ट्री में ही रोजगार की ब्यवस्था करवाएंगे। स्थानीय लोगों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लग रहा है कि हमलोगों के घर का लड़का ढुल्लु महतो को सांसद का टिकट धनबाद जिला से मिला है। हमसभी ये वचन देते हैँ कि राजा बस्ती अर्थात सिंदरी विधानसभा से ढुल्लु महतो सबसे आगे रहेंगे। मौके पर हरि मंदिर कमिटी के मनोज मंडल, अम्बुज मंडल, ठाकुर लाल राय, वासुदेव मंडल, सुबोध राय, रिंटू मंडल, गणपति बाउरी, सावित मंडल, सपन मंडल, पार्वती राय, सुधा राय, सुचेता चक्रवर्ती, मीणा राय, ममता चक्रवर्ती, मनिका मंडल, ममता मंडल आदि लोग के अलावा सैकड़ों महिला – पुरुष उपस्थित थे। भाजपा के लोगों में संसाद प्रतिनिधि शैलेश सिंह, अरबिंद खत्री, विजय सिंह, संजू महतो उर्फ पवित्र महतो, राजेश ठाकुर, सविता देवी आदि लोग मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000