जदयू तोपचाँची प्रखण्ड के बुथ स्तरिय बैठक में एनडीए प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया गया धनबाद

*जदयू तोपचाँची प्रखण्ड के बुथ स्तरिय बैठक में एनडीए प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया गया धनबाद

तोपचांची, हीरापुर स्थित तोपचांची प्रखंड यूथ फोर्स कार्यालय में जदयू तोपचाँची प्रखण्ड के दस पंचायत के बुथ स्तरिय कार्यकर्ताओं की बैठक फूलचंद दास की अध्यक्षता मे हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से बुथ स्तर पर जदयू कार्यकर्ता अपनी जोरदार तरीके से तैयारी कर चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई। बैठक में तोपचांची प्रखंड के दस पंचायत प्रधानखंता,मतारी,ढांगी,श्रीरामपुर, सिंगदाहा,गेंदनावाडीह,ब्रह्मणडीहा,नेरो,लोकबाद और लेदाटांड के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में चंद्र प्रकाश चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी को विजय बनाने का आह्वान जदयू कार्यकर्ताओं से किया है। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी को विजय बनाने हेतु जदयू के कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से लगकर प्रत्येक बुथ से विजय बनाने की तैयारी करनी चाहिए। ताकि आने वाला समय एनडीए के साथ – साथ जदयू पार्टी मजबूत हो सके। बैठक में जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी,जदयू तोपचाँची प्रखण्ड अध्यक्ष सह पावापुर मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र कु० पाण्डेय,मतारी मुखिया प्रतिनिधि पंचानन रजवार,नुनूमणी सिंह,

तोपचांची प्रखण्ड अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ मिठु रजवार , तारा बाबु,श्रृष्टिधर बाउरी,गौतम कुमार, गोपाल राय,अमित राम,सविता देवी,सुन्दरलाल,बादल मंडल,बिरजु दास ,महेन्द्र दास,दिलीप ठाकुर,सीताराम कुम्हार,प्रफूल्य मंडल ,दिनेश सिंह ,नुनुसिंह लाला,अरुण ,प्रदीप,बद्री सिंह,अभिजित राय, देवनारायण,खेमन,प्रेम राय,विक्की ,प्रदीप केवट,परमेश्वर केवट,कोकील, कार्तिक ,उत्तम,मोजीलाल,

सुधीर, रुपलाल,बैजनाथ,दिनेश केवट आदी सैकडौ़ कार्यकर्ता उपस्थित हुए।बैठक का संचालन अशोक कुमार दास एव धनबाद ज्ञापन फुलचंद दास ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000