रेनबो कल्ब की डोमगढ़ इलेवन टीम पर 10 रन से जीत* सिंदरी ।

*रेनबो कल्ब की डोमगढ़ इलेवन टीम पर 10 रन से जीत* सिंदरी

सिंदरी के राँगामाटी रेनबो कल्ब ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय रेनबो प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान टीम द्वारा डोमगढ़ इलेवन टीम पर 10 रन से जीत के साथ रविवार की शाम समापन हुआ। 10 – 10 ओवर के मैच के टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला महामंत्री सोनू गिरी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट मैच को देश ही नहीं पूरा विश्व अपनी नजरों से ओझल नहीं करना चाहता है। क्रिकेट अभी सब की पसंद बनकर उभरा है। उन्होंने हारी हुई टीम की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गिरते हैं शहसवार ही मैदाने जंग में। आयोजकों के अनुसार रेनबो प्रिमियर लीग में सिंदरी व उसके आसपास की 18 टीमों ने भाग लिया था। इसमें रेनबो कल्ब की मेजबान टीम और डोमगढ़ इलेवन की टीम फाइनल में पहुँची थी। रेनबो कल्ब की टीम ने सन्नी कुमार की कप्तानी में 10 ओवर में 175 रन बनाए थे। हालांकि डोमगढ़ इलेवन की टीम ने लड़ते हुए 10 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। टूर्नामेंट में फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच डोमगढ़ इलेवन टीम के रितुराज रहे। वहीं मैन ऑफ द सीरीज रेनबो कल्ब टीम के गन्नी खान को घोषित किया गया।
रेनबो प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में रंजीत निषाद, रोहित सिंह, संतोष पासवान, महेश चौधरी सहित कई अन्य शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000