70 वर्षों में कांग्रेस ने जो काम किया, उसे बीजेपी ने चंद वर्षों में बर्बाद कर दिया

*70 वर्षों में कांग्रेस ने जो काम किया, उसे बीजेपी ने चंद वर्षों में बर्बाद कर दिया

अनुपमा सिंह* सिंदरी। धनबाद झारखंड राज्य का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है। क्षेत्र में व्यापक कोयला खनन उद्योग के कारण धनबाद को भारत की कोयला राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। धनबाद इस क्षेत्र के सबसे पुराने और सबसे बड़े बाजारों में से एक है। 2004 में भाजपा के पुर्व सासंद प्रो. रीता वर्मा को पुर्व सासंद चंद्रशेखर दुबे के द्वारा हराया गया था। भाजपा के द्वारा धनबाद संसदीय क्षेत्र में महिलाओं के द्वारा सुरक्षित नहीं है। शिक्षित बेरोजगारो को कार्य नहीं मिल रहा है। व्यावसायिक वर्ग को मिल रही धमकी के कारण धीरे – धीरे सभी ब्यवशायी वर्ग का पलायन हो रहे हैं। धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी व बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो पर जमकर निशाना साधा है। अनुपमा ने कहा, “संसद जाने का ख्वाब देख रहे ढुल्लू महतो, किसी आम व्यक्ति के घर के ड्राइंग रूम में बैठने लायक भी नहीं हैं।
वह तो कभी ढुल्लू महतो जैसे चरित्र को देखना भी नहीं पसंद करेंगी। मेरा चुनाव लड़ने का निर्णय सिर्फ ढुल्लू महतो जैसे चरित्र को रोकने के लिए है। ढुल्लू महतो अनुपमा सिंह के लिए कोई भी चुनौती नहीं, अनुपमा ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “इतने सालों से धनबाद में बीजेपी ने सत्ता की मलाई चखी, लेकिन अफसोस आज तक जनता के हित में कोई भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा, “धनबाद के लोगों की बेबसी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि ना ही यहां सुचारू सड़क की व्यवस्था है और ना ही मूलभूत चिकित्सकीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई अच्छा अस्पताल है। जनता के हित से जुड़े कई मुद्दे आज भी ठंडे बस्ते में पड़े हैं।” सरकारी तंत्र के शेयर लगातार मोदी सरकार बेच रही है, जिससे देश की अर्थब्यवस्था खतरे में है। मोदी सरकार केवल बेचना जानती है, ना की बनाना। अनुपमा का दावा है कि उन्हें धनबाद के लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है। उन्हें विश्वास है कि इस चुनाव में वो जीत का पताका जरूर फहराकर रहेंगी। उन्होंने कहा, “पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस ने जो काम किया, उसे बीजेपी ने चंद वर्षों में बर्बाद कर दिया है। जनता का जीना मुहाल हो चुका है।”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000