*माँ राधिका इन्टरनेशनल स्कूल के औचक निरीक्षण में कक्षा 8 तक क्लास बंद का निरादारी*

*माँ राधिका इन्टरनेशनल स्कूल के औचक निरीक्षण में कक्षा 8 तक क्लास बंद का निरादारी

बलियापुर। उपायुक्त धनबाद के निदेशानुसार प्रखण्ड विकास प्रदाधिकारी बलियापुर राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा प्रखण्ड के अन्तर्गत आमटाल पंचायत में स्थित माँ राधिका इन्टरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। विदित हो कि दो दिन पूर्व विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के द्वारा यह शिकायत किया गया था कि झारखण्ड सरकार द्वारा कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक क्लास बंद करने संबंधी निर्देश देने के बावजूद भी राधिका इन्टरनेशनल स्कूल के प्रबंधक के द्वारा क्लास चलाया जा रहा है, जिससे विद्यालय मे पढ़ने वाले छोटे – छोटे बच्चों का अत्यधिक गर्मी के कारण तबीयत खराब हो रहा है।

औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक क्लास चालू पाया गया, जिसमें बच्चे पढ़ रहे थे। तत्काल सर्वप्रथम कक्षा बंद कराते हुए सभी बच्चों को उनके घर भेजा गया। विदित हो कि विभागीय ज्ञापांक- 58/स०को० राँची दिनांक 29.04.2024 के द्वारा कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएँ अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।

इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती स्वाति पाण्डेय और डायरेक्टर डॉ आर० एन० चौबे से बात किया गया। बातचीत के क्रम में स्कूल संबंधी दस्तावेजों की माँग की गई। दस्तावेजों के माँग करने पर उनके द्वारा बताया गया कि विद्यालय संचालित करने से संबंधित कोई दस्तावेज उनके पास नहीं है। विद्यालय प्रबंधन से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि कक्षा 7 तक विद्यालय जनवरी 2024 से संचालित है, जबकि जाँच के क्रम में उपस्थिति पंजी से यह पता चला कि विद्यालय वर्ष मार्च 2022 से ही चल रहा है। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 तक के बच्चे पढ़ रहे है। अभी तक विद्यालय प्रबंधन के द्वारा न तो एफीलिएशन के लिए आवेदन किया है और न ही झारखण्ड सरकार के विभाग से यूडाइस लिया गया है। विद्यालय में लगभग 150 से अधिक बच्चें पढ़ रहे। स्पष्ट है कि बिना एफीलिएशन लिए और बिना यूडाइस लिये विद्यालय संचालित करना एक धोखाधड़ी है एवं बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है। उपरोक्त के आलोक में विद्यालय प्रबंधन को स्पष्टीकरण किया जा रहा है तथा विस्तृत जाँच के लिए प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बलियापुर की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया जा रहा है। जाँच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुशंसा जिला के वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बलियापुर श्रीमति रीना कुमारी भी उपस्थित थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000