भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुमका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का सातवे चरण में 01 जून को मतदान की तिथि निर्धारित है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुमका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का सातवे चरण में 01 जून को मतदान की तिथि निर्धारित है।

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चुनाव प्रक्रिया की तैयारी सभी स्तरों पर तीव्र गति से की जा रही है। विधानसभावार पीठासिन पदाधिकारी, पी1, पी2 एवं पी3 का जिला स्तर पर प्रशिक्षण हेतु सेंटर में पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा खुटाबांध स्थित शास्त्री स्कूल में बने प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण में दिए जा रहे जानकारी की उप विकास आयुक्त द्वारा पृच्छा की गई। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया गया कि मतदान प्रक्रिया में उत्पन्न होने वाले संभावित समस्याओं को शीघ्र निदान करने का गहन जानकारी दी जाए एवं सभी मतदान दल कर्मी से प्रश्नोत्तर कर उनके द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण का भी आकलन किया जाय। इसी क्रम में उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे पीठासीन पदाधिकारियों से मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रश्न किया जिसका 10 पीठासीन पदाधिकारियों ने प्रश्न का सही उत्तर नही दिया। जिसके लिए उनसे कारण पृच्छा भी किया गया। कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध कराई जा रही जानकारी अति महत्वपूर्ण है। कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा ईवीएम का लाइव डेमो प्रस्तुत करे ताकि समझने में आसानी हो सके।

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000