प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी एवं सांस की बीमारी में बढ़ोतरी*

*प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी एवं सांस की बीमारी में बढ़ोतरी

धनबाद। कोयलांचल का प्रदूषण सांस की समस्या बढ़ा रहा है और लोगों को परेशान कर रहा है। इसमें अस्थमा प्रमुख है। प्रदूषण का स्तर कम होने पर मरीजों की संख्या कम हो जाती है और बढ़ने पर बढ़ जाते हैं। एसएनएमएमसीएच के आंकड़ों पर एक स्टडी में ये बातें सामने आई है। यह स्टडी एसएनएमएमसीएच के डॉ रवि रंजन झा, डॉ ऋषभ राणा, डॉ विवेक कुमार और डॉ समर ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के डॉ अभिषेक तिवारी और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के डॉ शिवेंद्र कुमार सिंह के साथ मिलकर की है। सभी चिकित्सक कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के हैं। डॉक्टरो के अनुसार एसएनएमएमसीएच में

जून 2019 से अगस्त 2020 तक (15 महीने)

भर्ती मरीजों पर यह स्टडी की गई है। इस दौरान कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन भी लगा था। स्टडी के दौरान धनबाद के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति और उस समय यहां भर्ती होने वाले मरीजों के आंकड़ों का

परीक्षण किया गया। पाया गया कि लॉकडाउन के पहले (जून 2019 से फरवरी 2020 तक)

प्रदूषण का स्तर कम होने पर सांस की समस्या को लेकर भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आ रही थी। दिसंबर 2019 में एक्यूआई 177 था। इस महीने कुल 782 मरीज भर्ती हुए थे। इसमें 65 सांस की समस्या से परेशान थे, जो कुल मरीजों का 8 प्रतिशत था। इसके पहले के छह महीनों में सांस की समस्या वाले मरीज11 से 13 प्रतिशत हुआ करते थे। मार्च के बाद कोरोना के कारण केस बढ़ने लगा और सांस की परेशानी लेकर भर्ती होने वाले मरीज 19 से 46 प्रतिशत तक हो गए। हालांकि डॉक्टरों का यह भी कहना है कि इस विषय पर अभी अनुसंधान की जरूरत है।

 

*महिला और पुरुष एक समान प्रभावित* सांस संबंधी समस्याओं से महिला और पुरुष एक समान प्रभावित हो रहे हैं। इस स्टडी में 6555 पुरुष और 4431 महिला मरीज शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार इसमें 18.90 प्रतिशत पुरुष और 19.30 प्रतिशत महिलाएं सांस की समस्या से पीड़ित पाई गई, जो लगभग बराबर है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000