ड्राइवर एवं खलासी ने रुपए मांगने का ईलजाम लगाया 30% माहवारी रंगदारी का

ड्राइवर एवं खलासी ने रुपए मांगने का ईलजाम लगाया 30% माहवारी रंगदारी का

मेसर्स मुकेश सिंह इंटरप्राइजेज के उपर

सेल कोलियरी प्रभाग चासनाला कोलियरी धनबाद।

 

स्कूल बस के ड्राईवर को मेसर्स मुकेश इंटरप्राईजेज के मालिक के द्वारा बैठा दिए गए हैं

मालिक के ‌द्वारा बस द्वारा कि किसी कारण के एवं किसी सूचना के बगैर बस में से हटा दिया गया है। जबकि सारे बस ड्राइवर एवं खलासी 12 वर्षों से बस ड्राईवर का कार्य अनुशासनात्मक ढंग से करते आ रहे थे।

बस ड्राईवर का कसुर यह था कि हर माह ड्राईबर के मासिक मजदू‌री से 776 रुपए 270 रुपए मांगा जाता है बस मालिक के ‌द्वारा ड्राईवर के माह उक्त पैसे का भुगतान देने का विरोध किया गया तो बस के ड्राइवर एवं खलाशी डीयूटी से बैठा दिया गया है, जिनका नाम इस प्रकार है

मोहम्मद सलीम , नीरज कुमार सिंह शमसुद्दीन, समीर अंसारी,शशि बाल मिकी , तंतु कुमार बजरी, गणेश कारभार अंसारी,

मुकेश सिंह का एजेंट है ड्राईवर एवं खलासी से प्रति एक महिना वेतन से जबरन लगभग 30% रुपय लैता है

नहीं देने पर वो काम से निकाल देने का धमकी भी देता है। जिसका विडियी रिकोर्डिंग साथियों के पास है

इन में सामिल रेजेंद्र मुंशी भी जबकि ड्राइवर एवं खलासी सही से अपना कार्य का संघानन सुचारू रूप से करते आरहे है बस के मालिक के द्वारा समय पर मासिक वेतन एवं वार्षिक बोनस एवं

भुगतान भी नहीं किया तथा डीयूटी का 5 दिनों का हाजिरी भी नहीं दिया गया साथ ही पी०एफ का पैशन स्टेटमेंट भी अभी तक नहीं जमा किया गया है ताकि पी एफ एवं पेंशन का हिसाब मालूम किया जा सके इन सभी मुद्‌दों पर विरोध किया गया बस मालिक के ‌द्वारा डीयूटी बंद कर दिया गया है।

ड्राइवर एवं खलासी की कार्य पर फौरन रखा जाये साथ ही साथ सारा बकाया रुपए भुगतान यथाशीघ्र किया जाए बात भी कही गई कहीं उन्होंने लोगों के द्वारा इसके लिखे शिकायत ऊंचे अधिकारियों को दिया गया है लेकिन अभी तक उनके कानों तक जून तक भी नहीं रेंग रही है बाद होकर उन लोगों ने मीडिया को कहा कि मैं सच का लड़ाई लड़ रहा हूं गरीबों को पेट में लात मारा जा रहा है क्या मुझे इंसाफ मिलेगा कामयाबी हासिल होगी सच का लड़ाई लड़ने वाले एक दिन जरूर कामयाब होते हैं सच hi जीत निश्चित आवश्यक है कहा कि हम लोग हड़ताल करेंगे चक्का जाम करेंगे पुतला दहनकरेंगे। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो।

पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मोजाहिर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000