चुनाव मैं नहीं, धनबाद के लोग लड़ रहे हैं  जगदीश रवानी धनबाद।

चुनाव मैं नहीं, धनबाद के लोग लड़ रहे हैं  जगदीश रवानी धनबाद।

बरवाअड्डा के बड़ाजमुआ हटिया मैदान में बुद्धवार को मासस की ओर से एक विशाल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद प्रत्याशी मासस के कॉमरेड जगदीश रवानी को सांसद बनाकर दिल्ली भेजने का संकल्प लिया गया। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिंदरी के पूर्व विधायक कामरेड आनंद महतो शामिल हुए। इस सभा में आए हुए सभी कामरेड, मजदूर, किसान, माता, बहनों, छात्र, नौजवान ने कहा कि हम सब एकजुट होकर कैंची छाप पर वोट करेंगे और धनबाद का विकास करेगें। इस सभा में युवा नेता मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो शामिल थे। उन्होंने कहा कि हम लोग हारे चाहे जीते यहां के लोगों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं और संघर्ष करते रहेंगे। हम लोग को पूर्ण विश्वास है कि जनता भी यहां के लोगों के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी मासस को ही समर्थन देगी और जगदीश रवानी जैसे जमीनी एवं सशक्त इंसान को जीताने का काम करेगी। मासस का निर्माण ही गरीबों, असहायों, निर्बलों, कुंठितों आदि को उनके अधिकार को दिलाने एवं जीने की राह प्रसस्थ करने के लिए बनी है। हमलोगों का चुनाव चिंह कैंची छाप समाज की बुराई, कुरीतियों, भ्रष्टाचार आदि को काटकर समाज में समरसता लाएगा, ताकि अमीर – गरीब एक समाज में एक साथ रहें।
सांसद प्रत्याशी जगदीश रवानी ने अपने वक्तब्य में एक ही लाइन बोला कि ये चुनाव मैं नहीं, आपलोग लड़ रहे हैँ। ये चुनाव अगर मैं जीतता हूँ तो पहली बार दसकों बाद फिर से मौलिक अधिकार से वंचित लोगों को उनका अधिकार, बेरोजगारों को रोजगार, महिलाओं का सशक्तिकरण, बच्चों के लिए विद्यालय में गुणवान शिक्षक – शिक्षिकाओं का नियोजन, अस्पताल आदि का कार्य होगा, जो समाज के सभी वर्गों के लिए होगा। मौके पर गणेश चौरसिया, सारथी मंडल, विश्वनाथ मंडल, फातिमा बीबी, खगेन महतो, रामकिशोर विश्वकर्मा, अजय महतो, अंजलि चौरसिया सैकड़ो की संख्या में माताएं और महिलाएं मौजुद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000