झरिया 10 दिसंबर श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला


झरिया 10 दिसंबर श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में आज आगामी गीता जयंती को लेकर श्रीमद भगवद्गीता के श्लोक का अभ्यास कराया गया विशेष कर भगवान ने गीता में अपना पता जिस श्लोक में बताया है “न तदभसयते सूर्यो न शशांको न पावक यदगत्वा न निवर्तन्ते तद्धाम परमं ममः “अर्थात जिस परमपद को प्राप्त कर मनुष्य लौटकर संसार में नहीं आते उस स्वयंप्रकाश परमपद को न सूर्य प्रकाशित कर सकता है न चंद्रमा न अग्नि ही वही मेरा परमधाम है कंठस्थ कराया गया।इसके अलाव संस्कृत संभाषण संस्कृत में अंताक्षरी एवम भगवान राम के प्रति अनेक श्लोक सिखाए गए।संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया एवम प्रसाद वितरण कोलफील्ड गुजराती समाज के अध्यक्ष यमेश त्रिवेदी द्वारा किया गया।प्रसिद्ध समाजसेवी भरत दोषी द्वारा सभी विद्यार्थियों को पेन कलम दी गई ।इस अवसर पर प्रियंक भट्ट वैभव अग्निहोत्री साहिल त्रिवेदी होमेस जोशी प्रथम जोशी सूरज ठक्कर अर्पित सिंह रुद्र भट्ट रौनक कुमार आर्यन कुमार जयदेव कुमार रॉय सूर्य पांडे हार्षिक गोयल चेल्सा गोयल वैष्णवी कुमारी खुशी कुमारी लक्ष्मी कुमारी रोशनी कुमारी रानी कुमारी संध्या कुमारी प्रतिज्ञा कुमारी श्रेय कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने घरों में रामलला की अयोध्या में होने वाली प्राणप्रतिष्ठा तक श्री राम जय राम जय जय राम विजय मंत्र का जाप करने का संकल्प लिया.

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000