लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 02-दुमका(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र हेतु नाम निर्देशन।

लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 02-दुमका(अ.ज.जा) लोकसभा क्षेत्र हेतु नाम निर्देशन।

की प्रक्रिया दिनांक 14.05.2024 को समाप्त हो चुकी है।नाम निर्देशन की अंतिम तिथि तक कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट के अनुसार समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक श्री नटराजन,जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की उपस्थिति में दिनांक-15.05.2024 को प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गयी।*

जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे द्वारा संवीक्षा के दौरान 19 प्रत्याशी यथा
नलिन सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा
परेश मेराण्डी-बहुजन समाज पार्टी
सीता मुर्मू-भारतीय जनता पार्टी
अनिल टुडू-लोकहित अधिकार पार्टी
आलेश हांसदा-इंडियन नेशनल सोसलियेस्टिक एक्शन फोर्स पार्टी
जोनाथन मार्डी-पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
मुन्नी हांसदा-समता पार्टी
राजू इमानुएल मुर्मू-अम्बेदक्राईट पार्टी ऑफ इंडिया
राजेश किस्कू-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
कमीशनार मुर्मू – निर्दलीय
निर्मल सोरेन-निर्दलीय
बाघराई सोरेन-निर्दलीय
बीरेन मोहली-निर्दलीय
बेबिलता टुडू-निर्दलीय
मनोज हेम्ब्रम-निर्दलीय
महाशन मुर्मू -निर्दलीय
श्रीलाल किस्कू-निर्दलीय
सुशान्ति हेम्ब्रम-निर्दलीय
संजय टुडू-निर्दलीय के नामांकन को स्वीकृत किया गया।

इस दौरान जिला जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने उपस्थित प्रत्याशियों से कहा कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 17 मई 2024 अपराह्न 3:00 बजे तक है l प्रपत्र 5 भरकर अपना नाम प्रत्याशी वापस ले सकते हैं।सभी प्रत्याशियों को प्रपत्र 5 उपलब्ध करा दिया गया है।

दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000