बिजली डिपार्टमेंट अधिकारी लोग की लापरवाही से सिंदरी शहर अंधेर नगरी।

बिजली डिपार्टमेंट अधिकारी लोग की लापरवाही से सिंदरी शहर अंधेर नगरी।

सिंदरी के लोगों ने बोला ऐसा बिजली डिपार्टमेंट अधिकारियों लोग को जल्द से जल्द निलंबित नहीं करते हैं तो हम लोग को सिंदरी धनबाद में रोड हम लोग जाम कर देंगे जाम में उतर जाएंगे जिसका जिम्मेवार झारखंड सरकार होंगे

*बिजली के बिना पानी नहीं और बिजली – पानी के बिना शहर में त्रासदी* सिंदरी। सिंदरी शहर जो औद्योगिक नगरी के नाम से एशिया मानचित्र में जानी जाती है, फिलहाल एक पक्षी ने तार का एक टुकड़ा ड़ीवीसी के मुख्य तार पर गलती से लेकर बैठी और सिंदरी शहर के पुरे सहरपुरा क्षेत्र अँधेरे के हवाले हो गया। सिंदरी शहर में पानी भी बिजली के अंतर्गत ही उपलब्ध हो सकती है तो अब पानी चाहिए तो बिजली होगी तभी प्राप्त हो पाएगी। सबसे खुशनुमा बात ये है कि बिजली बिभाग ने ऐसी किसी आपदा की के लिए कभी भी तैयार ही नहीं रहती। कारण जो भी हो, फिलहाल ये हाल है कि रविवार रात अँधेरे में गुजरी, सोमवार को भी अँधेरे में गुजरेगी और मंगलवार को शाम तक दो – दो घंटे कर के अलग – अलग क्षेत्रों में बिजली बहाल हो पाएगी। इस बाबत झरिया एग्जीक्यूटिव इंजिनियर मनीष पूर्ति से बात हुई तो वे कार्य प्रगति पर है और जल्द कुछ उपाय करने की बात कही। पूर्व तैयारी की बात पर वे बताए कि 132 केबी के ट्रांसफार्मर के मेन्टनेंस की जिम्मेदारी एफसीआई की थी और उससे सम्बंधित पार्ट एवं पुर्जे भी उन्हें ही उपलब्ध करवानी थी, पर उनके पास भी नहीं है। वैसे डीवीसी की 11 केबी के सभी पार्ट पुर्जे हमलोगों के पास हमेशा उपलब्ध होती है। विदित हो कि 2019 में मनोहरतांड के एक ट्रांसफार्मर की खराबी के बाद लगभग 18 – 19 दिनों तक बिना बिजली के लोग रहे थे। आज के तारीख में मनोहरतांड का एक ट्रांसफार्मर खबर होने की कगार पर है, जिससे सम्बंधित सारी जानकारी जेई शशि मुंडा जी को है, पर पिछले लगभग 8 महीनों में उसे ठीक करबाने की ओर कोई कदम अभी तक नहीं उठे हैँ। श्याद फिर से वो ट्रांसफर्मर के पूर्णतः खराब होने का इंतजार हो रहा है। ट्रांसफार्मर के खराब होने की जानकारी पार्षद पति गणेश महतो को भी है, जो भाजपा के सक्रिय सदस्य भी हैँ, पर अभी तक शुष्क अवस्था में हैँ, जो कार्य से विमुखता दर्शाता है।

इलेक्शन पर होते ही दिख गया सभी नेता लोग का पावर क्या है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000