खत्म हुआ चुनाव, जनता ने दिया अस्पष्ट जनादेश* सिंदरी।

*खत्म हुआ चुनाव, जनता ने दिया अस्पष्ट जनादेश* सिंदरी।

देश के महामहिम जनता ने अपना अस्पष्ट जनादेश देकर एनडीए गठबंधन एवं इंडिया गठबंधन को अपनी बात कह दी कि केवल जन से सम्बंधित मुद्दे ही लाएं एवं उस पर काम करें। जन को जनता ही रहना चाहिए भगवान नहीं बनना चाहिए, ये भी जनता ने अयोध्या में श्रीराम लला के मूर्ति स्थापना के वाबजूद एनडीए गठबंधन को नकार कर बता दिया। दूसरी ओर एनडीए गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है, अगर कोई गठबंधन को तोड़े नहीं तो।

वरिष्ठ भाजपाई सह सिंदरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने धनबाद संसदीय चुनाव को एक बड़े मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह से ढूलु महतो को जितने की बधाई दी एवं देश में फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनने की बात कही।

 

वरिष्ठ भाजपाई सह पूर्व पार्षद दिनेश सिंह पुनः देश में मोदी सरकार एवं धनबाद जिले में पूर्व की भांति वापस भाजपा के संसदीय प्रत्याशी ढूलु महतो को जीत की बधाई दी।

 

इंडिया गठबंधन से राजद के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव एवं उपाध्यक्ष सुरेश राउत ने दूरभाष पर देश में जनता के जनादेश को आशीर्वाद कहा एवं अस्पष्ट मतदान से भाजपाई के घमंड को चूर करने की बात कही। सुरेश रावत ने कहा कि बिपक्ष के सिपेशालार नरेंद्र मोदी के जुमले अबकी बार 400 पार के गाड़ी का टायर पंचर कर 290 के पास छोड़ा है। जनता ने अस्पष्ट मतदान कर स्पष्ट रूप से चेताया कि अगर फिर कोई जुमलाबाजी की तो 150 पर समेट देंगे। एनडीए के लोग मनावरूपी देवता का पूजन छोड़ जनता जनार्दन के पास पहुँचे और उनको ही पुजें।

सिंदरी विधायक पत्नी तारा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी दूरदर्शी सोच के लिए बधाई दी और कहा कि दक्षिण भारत में जहाँ भाजपा की कोई वजूद नहीं थी, अब है और आनेवाले समय में पुरे देश में स्पष्ट बहुमत फिर से भाजपा को आएगा।

 

सिंदरी विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो ने दूरभाष पर केंद्र में भाजपा गठबंधन, आनेवाले समय में झारखण्ड में भाजपा गठबंधन, धनबाद जिला में भाजपा गठबंधन और भविष्य में सिंदरी विधायक भी भाजपा के होने की बात कही। महतो ने स्पष्ट मतदान पक्ष में नहीं आने का दुःख जताया, पर जनादेश भाजपा गठबंधन के पक्ष में ही है और आनेवाले वक्त में फिर से देश में भगवा मय होने की बात कही।

 

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष सह चुनाव के प्रभारी राहुल राज, जेएमएम के महानगर उपाध्यक्ष रामु मण्डल, परुशराम सिंह, जेएमएम के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रोहित मंडल, वरिष्ठ कोंग्रेसी नरेंद्र शर्मा, विदेशी सिंह, दिलीप मिश्रा आदि ने दूरभाष पर इंडिया गठबंधन के देश में बेहतर करने पर बधाई दी।

सिंदरी भाजपा के नगर अध्यक्ष अरनिंद पाठक, महामंत्री इंद्रमोहन सिंह, रवी शर्मा, सुशांत महतो, इंदरजीत सिंह, राकेश तिवारी, सुमन चौधरी, राघव तिवारी, करनेश सिंह, राजेश सिंह, अनीमा सिंह, रंजना शर्मा आदि ने ढूलु महतो जीत की बधाई एवं एक बार फिर भाजपा सरकार का नारा दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000